
नई दिल्ली। कांग्रेस के नए अध्यक्ष का चुनाव अक्टूबर में होगा। सीडब्ल्यूसी की मीटिंग में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए चुनाव प्रक्रिया पर मंथन कर शेड्यूल तय किया गया। नए अध्यक्ष के लिए वोटिंग के बाद परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी। हालांकि, यह माना जा रहा है कि सर्वसम्मति से कांग्रेस अपना अध्यक्ष चुन लेगी।
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में रविवार को सीडब्ल्यूसी की मीटिंग हुई। इस मीटिंग में अगले अध्यक्ष पद के लिए होने वाले चुनाव के कार्यक्रम पर चर्चा कर शेड्यूल तय किया गया। कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया 24 सितंबर से 30 सितंबर तक होगी। अगर दो से अधिक प्रत्याशी रहे तो वोटिंग 17 अक्टूबर को होंगे। दो दिन बाद मतों की गिनती होगी। मतगणना के बाद परिणाम की घोषणा भी 19 अक्टूबर को कर दी जाएगी।
भारत जोड़ो यात्रा की वजह से देरी
कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। सीडब्ल्यूसी ने इसके लिए ब्लॉक से लेकर राज्य इकाइयों के लिए भी चुनाव शेड्यूल घोषित किया था। तय किया था कि 16 अप्रैल से 31 मई तक ब्लॉक समितियों और राज्य संगठन का गठन हो जाएगा। जिला समिति के प्रमुखों का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच, राज्य प्रमुखों और एआईसीसी सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होगा। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा की वजह से यह देरी हो रहा है। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हो रही है। हालांकि, भारत जोड़ो यात्रा के पहले ही सीनियर लीडर गुलाम नबी आजाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर झटका देने के साथ ही कांग्रेस नेतृत्व पर भी सवाल खड़े कर दिए थे। गुलाम नबी आजाद ने पार्टी की दुर्दशा के लिए राहुल गांधी और उनकी मंडली को जिम्मेदार बताया है।
यह भी पढ़ें:
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.