कांग्रेस नेता बोले- महंगाई के खिलाफ PM आवास के बाहर करने वाले हैं प्रदर्शन, रोकने के लिए सरकार बना रही दबाव

कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 5 अगस्त को देशभर में महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ प्रदर्शन करेगी। इसे रोकने के लिए केंद्र सरकार पुलिस और सुरक्षा बलों का इस्तेमाल कर कांग्रेस पर दबाव बना रही है। हमलोग डरने वाले नहीं हैं।
 

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता अजय माकन ने बुधवार को कहा कि केंद्र सरकार कांग्रेस पर दबाव बना रही है ताकि वह जनता के मुद्दों को नहीं उठा सके। हमलोग 5 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन करने वाले हैं। इसे रोकने के लिए इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

बुधवार शाम को नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय से लेकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के घर के बाहर पुलिस की भारी तैनाती कर दी गई। इसके बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश, अजय माकन और अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। जयराम रमेश ने कहा कि आज देश देख रहा है कि किस तरह से दिल्ली पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों को हमारे पार्टी मुख्यालय, सोनिया गांधी के घर और राहुल गांधी के घर के बाहर तैनात किया गया है। पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

Latest Videos

अजय माकन ने कहा कि पिछले शनिवार को AICC के तरफ से कहा गया था कि महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता पूरे देश में विरोध प्रदर्शन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास, राष्ट्रपति भवन से लेकर राज्यों की राजधानी में कांग्रेस विरोध प्रदर्शन करने वाली है। इससे पहले हमलोगों को डीसीपी के तरफ से पत्र आया है कि 5 अगस्त को प्रदर्शन नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें- नेशनल हेराल्ड केस: ED ने यंग इंडिया के ऑफिस को सील किया, बढ़ाई गई सोनिया गांधी के घर की सुरक्षा

चाहे जेल में डाल दो, करेंगे विरोध प्रदर्शन
अजय माकन ने कहा कि सरकार चाहे जो भी कर ले कांग्रेस को जनहित के मुद्दे उठाने से नहीं रोक सकती। हमलोग महंगाई, बेरोजगारी और खाद्य पदार्थों पर लगाए गए जीएसटी के खिलाफ आंदोलन करते रहेंगे। हम पीछे हटने वाले नहीं हैं। एक दम से पुलिस बल की तैनाती की गई। अफरा-तफरी का माहौल बनाया गया ताकि कांग्रेस को डराया जा सके और हम जनता के मुद्दे नहीं उठा सकें। कांग्रेस दबाव में नहीं आने वाली है। हमलोग राष्ट्रव्यापी आंदोलन करेंगे। प्रधानमंत्री आवास से लेकर राष्ट्रपति भवन तक विरोध प्रदर्शन करेंगे चाहे हमें जेल में डाल दिया जाए।

यह भी पढ़ें- West Bengal: ममता बनर्जी कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, बाबुल सुप्रियो समेत 9 मंत्रियों ने लिया शपथ

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह