दिग्विजय का बयान खारिज कर बोली कांग्रेस : अपराधी का वस्त्र नहीं देखना चाहिए

अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के, "भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार करने' संबन्धी के बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि अपराधी का वस्त्र और धर्म नहीं देखना चाहिए।

Asianet News Hindi | Published : Sep 19, 2019 1:14 PM IST

नई दिल्ली. अपने वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के, "भगवा वस्त्र पहनकर बलात्कार करने' संबन्धी के बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस ने गुरुवार को कहा कि अपराधी का वस्त्र और धर्म नहीं देखना चाहिए। दिग्विजय के बयान के बारे में पूछे जाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रणव झा ने संवाददाताओं से कहा, 'यह बयान हमारे संज्ञान में आया है। पार्टी का मानना है कि अपराधी अपराधी होता है। उसके वस्त्र और धर्म को नहीं देखना चाहिए।'

गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मंगलवार को यह कहकर एक विवाद को जन्म दे दिया कि भगवा वस्त्र पहनकर ‘‘बलात्कार’’ हो रहे हैं, तथा ‘‘हमारे सनातन धर्म को जिन लोगों ने बदनाम किया है, उन्हें ईश्वर भी माफ नहीं करेगा।’’

हालांकि कुछ ही घंटे बाद उन्होंने अपनी टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा कि साधु-संत हमारे ‘‘सनातन मत के प्रतीक’’ है तथा वह स्वयं सनातन धर्म का पालन करते हैं।

यह खबर न्यूज एजेंसी पीटीआई भाषा की है। एशियानेट हिंदी की टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

 

Share this article
click me!