PM मोदी से लगातार 2 बार हारने के बाद तीसरी बार कांग्रेस ने दिया लोकसभा का टिकट, जानें कौन है अजय राय जिन्हें वाराणसी से पार्टी ने उतारा मैदान में?

त्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय को कांग्रेस ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था। हालांकि, वो बीजेपी के तरफ से वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनाव हार गए थे।

sourav kumar | Published : Mar 24, 2024 3:32 AM IST

कांग्रेस की चौथी लिस्ट। कांग्रेस ने शनिवार (23 मार्च) को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची जारी की दी। पार्टी ने लिस्ट जारी करते हुए उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय भारोसा जताते हुए, उन्हें लगातार तीसरी बार वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मैदान में उतारा है। इससे पहले उत्तर प्रदेश प्रमुख अजय राय को कांग्रेस ने साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में टिकट दिया था। हालांकि, वो बीजेपी के तरफ से वाराणसी के सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चुनाव हार गए थे।

कांग्रेस ने 45 उम्मीदवारों की अपनी चौथी सूची में पार्टी के वरिष्ठ नेता को भी जगह दी है। पार्टी ने मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को राजगढ़ टिकट दिया है। दानिश अली को अमरोहा से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है, जबकि इमरान मसूद और आलोक मिश्रा क्रमश: सहारनपुर और कानपुर से उम्मीदवार बनाया है।

कौन हैं अजय राय?

 

 

लोकसभा चुनाव के तारीख

इस बार साल 2024 में लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे, जो 19 अप्रैल से शुरू होंगे और 1 जून को खत्म होंगे।वोटों की गिनती 4 जून को होगी। पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होगा, दूसरे चरण का मतदान 26 अप्रैल को होगा। तीसरा चरण 7 मई, चौथा चरण 13 मई, 5वां चरण 20 मई, छठा चरण 25 मई और आखिरी व 7वां चरण 1 जून को होगा।

ये भी पढ़ें: कांग्रेस की चौथी लिस्ट में दिग्विजय सिंह, कार्ति चिदंबरम सहित कई दिग्गजों के नाम, जानिए यूपी में कौन कौन बनाया गया प्रत्याशी

Read more Articles on
Share this article
click me!