जयपुर में जिंदा जल गए 6 लोग, केमिकल फैक्ट्री में आग के बाद धमाका, उड़ गए मजदूरों के चिथड़े

Published : Mar 23, 2024, 10:35 PM ISTUpdated : Mar 23, 2024, 10:57 PM IST
Jaipur chemical factory

सार

पिंक सिटी की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने और फिर हुए धमाकों के बाद काफी लोग जिंदा जल गए तो धमाके में कईयों के चिथड़े उड़ गए।

Rajasthan Big news: राजस्थान की राजधानी जयपुर में हुए एक दर्दनाक हादसा में कम से कम छह लोग जिंदा जल गए हैं। पिंक सिटी की एक केमिकल फैक्ट्री में आग लगने और फिर हुए धमाकों के बाद काफी लोग जिंदा जल गए तो धमाके में कईयों के चिथड़े उड़ गए। घटना जयपुर के बस्सी क्षेत्र की है। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। कईयों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।

क्यों हुई यह घटना?

जयपुर के बस्सी क्षेत्र में एक केमिकल फैक्ट्री है। बैनाडा रोड स्थित शालीमार केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की शाम को अचानक बॉयलर तेज धमाका के साथ फट गया। बॉयलर फटने से फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते केमिकल फैक्ट्री से भयंकर लपटें निकलने लगी। आग की वजह से केमिकल फैक्ट्री में कम से कम छह मजदूर जिंदा ही जल गए। हर ओर चीख पुकार मच गई। रेस्क्यू टीमें किसी तरह फंसे मजदूरों को बाहर निकालने लगी। घायल लोगों को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि पांच मजदूरों को गंभीर हाल में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो घंटे से अधिक समय लगा आग पर काबू पाने के लिए

शालिमार केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को दो घंटे कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में 10 के आसपास मजदूर थे जिसमें 6 की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि पांच घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे हुए थे। घायलों और फंसे हुए लोगों को फैक्ट्री से बाहर निकाला गया। पुलिस प्रशासन ने बताया कि दुर्घटना के बाद फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। बॉयलर फटने के कारणों की जांच की जा रही है। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़ें:

विश्वस्तरीय अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का यह हाल, हर ओर गंदगी का अंबार, वीडियो वायरल हुआ तो सफाई ठेकेदार पर जुर्माना

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम