जो छात्र यूक्रेन से वापस आ चुका, उसका पुराना वीडियो चलाकर मोदी सरकार के खिलाफ भ्रम फैला रही कांग्रेस

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में फंसे अपने छात्रों को वापस लाने के प्रति बेहद गंभीर हैं। इस मुद्दे पर वे चार हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, हरदीप पुरी और किरेन रिजिजू को उन्होंने हंगरी, यूक्रेन, रोमानिया, माल्डोवा और पोलैंड बॉर्डर पर भेजा है ताकि छात्रों को लाने में कोई दिक्कत नहीं हो। चारों मंत्री मिशन के तहत इन देशों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को लेकर वापस आ रहे हैं। 

Vikash Shukla | Published : Mar 2, 2022 7:35 AM IST / Updated: Mar 02 2022, 01:06 PM IST

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ‘ऑपरेशन गंगा’ (Operation Ganga) के तहत यूक्रेन (Ukraine) में फंसे भारतीय छात्रों (Indian Students in ukraine) को निकाल रही है। इस दौरान बुधवार दोपहर कांग्रेस (Congress) ने सोशल मीडिया पर एक छात्र का वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में छात्र रोते हुए अपना दर्द बता रहा है। वह  कह रहा है- दस घंटे से इस बॉर्डर पर हम इंतजार कर रहे हैं, लेकिन हमें कोई भी ऑफिशियल ने नहीं निकाला है। कितना संभालेंगे। अपने जूनियर्स को संभालते-संभालते कितना संभालेंगे। दोपहर के दो बजे कल से निकले हैं। अभी तक कोई कॉन्टैक्ट नहीं हुआ। इससे अच्छा तो मर जाते। वहीं कोई मिसाइल मार जाता। कोई पूछने वाला नहीं है यहां। सिर्फ बातें हो रही हैं कि आपके लिए ऑफीसर खड़े हैं। कैसे निकलेंगे हम। 

हालांकि, कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया है, वह पुराना है। कांग्रेस ने इस वीडियो के जरिये कहा है-- इन आंसुओं का कभी जवाब नहीं दे पाएगी भाजपा सरकार। यूक्रेन में भारत के बच्चों को इस सरकार ने रोने के लिए छोड़ दिया। मगर सनद रहे...ठीक उसी समय पीएम मोदी चुनाव जीतने में लगे हुए थे। कांग्रेस लगातार इसी तरह के वीडियो शेयर कर मोदी सरकार पर हमला कर रही है, लेकिन इस वीडियो में वह खुद फंस गई।


राशिद नाम के छात्र ने मोदी सरकार का दिया धन्यवाद
कांग्रेस ने जो वीडियो शेयर किया था, वह राशिद रिजवान नाम के एक छात्र का था। इस छात्र का दूसरा वीडियो सामने आया है। वीडियो में वह कह रहा है कि मैं यूक्रेन में था और आज भारत आ चुका हूं। इसमें आप सभी जो भी हमारी हेल्प किया है, उनके लिए मैं धन्यवाद देता हूं। भारत सरकार के साथ इंडियन एंबेसी के लोगों को धन्यवाद देता हूं। आप सभी का बहुत--बहुत शुक्रिया जो आपकी लाख कोशिशों की वजह से मैं और मेरे जैसे हजारों छात्र यूक्रेन से भारत आ चुके हैं। आपने बहुत मेहनत की और हमें बहुत सपोर्ट किया है। सोशल मीडिया पर इस छात्र द्वारा सरकार को लिखा गया धन्यवाद पत्र भी सामने आया है। 

यह भी पढ़ें सो रही थी, डिस्टर्ब कर दिया...जब यूक्रेन में फंसे छात्रों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया, कहा- सबको ले चलूंगा

सरकार ने लगाए हैं चार मंत्री

प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन में फंसे अपने छात्रों को वापस लाने के प्रति बेहद गंभीर हैं। इस मुद्दे पर वे चार हाईलेवल मीटिंग कर चुके हैं। इसके अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, वीके सिंह, हरदीप पुरी और किरेन रिजिजू को उन्होंने हंगरी, यूक्रेन, रोमानिया, माल्डोवा और पोलैंड बॉर्डर पर भेजा है ताकि छात्रों को लाने में कोई दिक्कत नहीं हो। चारों मंत्री मिशन के तहत इन देशों में पहुंच चुके हैं और छात्रों को लेकर वापस आ रहे हैं। 

यह भी पढ़ें पुतिन के 'कीव छोड़ने या मरने' की चेतावनी के बाद ट्रेन में चढ़ने के लिए भी युद्ध जैसे हालात, देखें वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts