पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर 11 जून को देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

Published : Jun 09, 2021, 11:56 AM IST
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर 11 जून को  देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

सार

 देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना चुकी है। पार्टी 11 जून को देशभर में ईंधन की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। 

नई दिल्ली. देशभर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में तेजी से इजाफा हो रहा है। अब कांग्रेस इस मुद्दे पर सरकार को घेरने का मन बना चुकी है। पार्टी 11 जून को देशभर में ईंधन की कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी। समाचार एजेंसी एएनआई ने यह जानकारी दी। 

इतना ही नहीं कांग्रेस के कार्यकर्ता महंगाई के मुद्दे पर भी प्रदर्शन करेंगे। इन विरोध प्रदर्शनों का केंद्र बिंदू राजस्थान होगा, यहां फरवरी में ही पेट्रोल की कीमतें 100 रुपए के पार पहुंच गई है। 

 


तेजी से बढ़ रहीं कीमतें
राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटसारा ने कहा, केंद्र की गलत नीतियों के चलते देश में महंगाई बेकाबू हो गई। सभी जरूरी सामानों, जैसे पेट्रोल, डीजल, और गैस की कीमतें तेजी से बढ़ रही हैं। 

उन्होंने दावा किया है कि अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 2014 में क्रूड ऑयल की कीमत 108 प्रति बैरल थी और देश में पेट्रोल की कीमतें 71 रुपए/ लीटर थी। वहीं, अब 2021 में जब क्रूड की कीमतें 61 प्रति बैरल थी लेकिन अब देश में पेट्रोल 102.82 प्रति लीटर और डीजल की कीमतें 95.96 प्रति लीटर हैं।

PREV

Recommended Stories

Delhi Pollution Emergency: खुले में कचरा जलाते पकड़े गए तो सीधे ₹5,000 फाइन-असली वजह क्या?
क्या नया CIC तय होने वाला है? पीएम मोदी और राहुल गांधी की मीटिंग पर क्यों टिकी देश की नजर?