
रोहतक (हरियाणा): कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद हरियाणा में ‘‘जन विरोधी’’भाजपा सरकार का अंत हो जाएगा। उनका कहना है कि लोगों ने विपक्षी दल को सत्ता में लाने के लिए मन बना लिया है ।
पर्चा भरने से पहले किया पूजा-पाठ
कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार द्वारा किए गए झूठे वादे लोगों के सामने उजागर हो चुके हैं। बता दें कि हुड्डा ने हरियाणा गरही सांपला किलोली निर्वाचन क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल किया है। पर्चा भरने के लिए निकलने से पहले हुड्डा ने अपने आवास पर हवन भी किया।
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "किसानों, श्रमिकों, व्यापारियों और सरकारी कर्मचारियों सहित समाज का सभी तबका सरकार की जन विरोधी नीतियों से प्रभावित हुआ है।’" उन्होंने कहा, "धन लेकर नौकरी घोटाला और अवैध खनन घोटाला सहित कई घोटाले हुए। सरकार ने एक भी वादा नहीं निभाया। सिर्फ सपने दिखाने में माहिर है।" उन्होंने दावा किया कि हरियाणा में सरकार बनाने के लिए कांग्रेस मजबूत स्थिति में है ।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.