पाकिस्तानी पत्नी ने जताई थी हत्या की आशंका, अब 10 महीने बाद इस हाल में दिखा अलगाववादी नेता

एनआईए ने अलगाववादी नेताओं यासीन मलिक, आसिया अंद्राबी और अन्य के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया। यह दूसरी चार्जशीट है जो 2017 के आतंकी फंडिंग मामले में दायर की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 4, 2019 12:38 PM IST / Updated: Oct 04 2019, 06:45 PM IST

नई दिल्ली.  जम्मू-कश्मीर में आतंकियों को आर्थिक मदद के मामले में आरोपी अलगाववादी नेता यासीन मलिक को दिल्ली की एक अदालत ने 23 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने मलिक के खिलाफ, अन्य अलगाववादी नेता शब्बीर शाह, आसिया अंद्राबी, मसरत आलम के खिलाफ विशेष अदालत में चार्जशीट दाखिल की थी।

मलिक को फरवरी 2019 में गिरफ्तार किया था। पिछले महीने यासीने की पत्नी मशाल मलिक ने उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंता जाहिर की थी। साथ ही हत्या की आशंका भी जताई थी। इसके बाद एनआईए ने इन खबरों का खंडन किया था। 

टेरर फंडिंग का आरोपी है मलिक
मलिक समेत तमाम अलगाववादी नेता टेरर फंडिंग 2017 मामले में आरोपी हैं। एनआईए ने बताया कि इन आरोपियों के खिलाफ जांच में और सबूत मिले हैं। इनमें सोशल मीडिया पोस्ट, कॉल रिकॉर्ड, मौखिक और दस्तावेजी प्रमाण शामिल हैं।

मामले में हाफिज सईद का नाम भी शामिल
एनआईए के मुताबिक, इस मामले में 2008 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का भी नाम है। जांच एजेंसी के मुताबिक, इन अलगाववादी नेताओं ने कश्मीर में आतंक फैलाने के लिए पाकिस्तान से पैसा लिया था।

Share this article
click me!