W Bengal election : बंगाल में इतने सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस; दो दिन में होगा उम्मीदवारों का ऐलान

Published : Mar 01, 2021, 09:51 PM IST
W Bengal election : बंगाल में इतने सीटों पर चुनाव लड़ेगी कांग्रेस; दो दिन में होगा उम्मीदवारों का ऐलान

सार

चुनाव आयोग के ऐलान के बाद प बंगाल में चुनावी बिगुल फुंक चुका है। वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव में वाम दलों के साथ चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात बन गई है। कांग्रेस को इस गठबंधन में 92 सीटें मिली हैं। 

कोलकाता. चुनाव आयोग के ऐलान के बाद प बंगाल में चुनावी बिगुल फुंक चुका है। वहीं, कांग्रेस ने इस चुनाव में वाम दलों के साथ चुनाव लड़ रही है। गठबंधन में सीट शेयरिंग फॉर्मूले पर भी बात बन गई है। कांग्रेस को इस गठबंधन में 92 सीटें मिली हैं। 

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा, लेफ्ट पार्टियों से हुई बातचीत के बाद तय हुआ है कि प बंगाल चुनाव में कांग्रेस 92 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। इन सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट दो दिन में जारी हो जाएगी। 

कांग्रेस ने मांगी थीं 130 सीटें
अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि कांग्रेस ने गठबंधन में 130 सीटों की मांग की थी। लेकिन लेफ्ट उन्हें और सीटें दे सकता था, लेकिन उन्हें इसमें एनसीपी और राजद को भी सीटें देनी होती। लेकिन अब कांग्रेस को 92 सीटों पर उम्मीदवार उतारने हैं। इनमें आरजेडी और एनसीपी के साथ सीटों को नहीं बांटना पड़ेगा। हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि अन्य पार्टियों के लिए ऑफर खुला है।  
 
294 सीटों पर 8 चरणों में होना है चुनाव
294 सीटों वाले बंगाल में 8 चरणों में चुनाव होगा। नतीजे 2 मई को आएंगे। बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए मतदान होगा। वहीं, 29 अप्रैल को आखिरी चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। 

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला