कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक कल, 5 राज्यों में चुनावी हार पर होगी चर्चा, इब्राहिम ने दिया इस्तीफा

पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड) में हुए चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक होगी। दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में शाम चार बजे से बैठक शुरू होगी

नई दिल्ली। पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, पंजाब, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड) में हुए चुनाव में मिली हार की समीक्षा के लिए रविवार को कांग्रेस कार्यसमिति (Congress Working Committee) की बैठक होगी। दिल्ली स्थित एआईसीसी कार्यालय में शाम चार बजे से बैठक शुरू होगी। बैठक में पांच राज्यों में चुनावी हार और वर्तमान राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होगी। 

बता दें कि पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को करारी हार का सामना करना पड़ा है। उत्तर प्रदेश में 403 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ दो सीटें मिली। पंजाब में कांग्रेस की सरकार थी। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच सीएम पद का उम्मीदवार बनने को लेकर खूब खींचतान मची थी। आम आदमी पार्टी (AAP) की ऐसी लहर चली कि कांग्रेस 18 पर सिमट गई। पंजाब में 117 सीटों के लिए चुनाव हुए थे। उत्तराखंड में 70 सीटों के लिए हुए चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली। गोवा के 40 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 11 ही जीत पाई। मणिपुर के 60 में से कांग्रेस को सिर्फ 5 सीट मिले।

Latest Videos

‘जी 23’ के नेता कर सकते हैं बदलाव की मांग
चुनावों में कांग्रेस की करारी हार के बाद पार्टी के ‘जी 23’ समूह के नेता एक बार फिर सक्रिय हो गए हैं। इन नेताओं ने शुक्रवार को बैठक की थी और आगे की रणनीति को लेकर चर्चा की। इस बैठक को देखते हुए रविवार को होने वाली कांग्रेस कार्य समिति की मीटिंग को बेहद खास बताया जा रहा है। जी 23 के नेता कांग्रेस संगठन में बदलाव की मांग कर रहे हैं। चुनावों में हार के बाद ये नेता फिर से अपनी मांग उठा सकते हैं। जी 23 के नेताओं ने अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में आमूल-चूल परिवर्तन की मांग की थी।

यह भी पढ़ें- सीएम बनते ही भगवंत मान ने बनाया नया रिकॉर्ड, आज तक पंजाब की राजनीति में जो कोई नहीं कर पाया, वो कमाल कर दिया

सीएम इब्राहिम ने दिया इस्तीफा 
इस बीच कांग्रेस नेता सीएम इब्राहिम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा सौंपा। उन्होंने अपने इस्तीफा पत्र में लिखा कि मैं तत्काल प्रभाव से पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से अपना इस्तीफा देता हूं। पिछले 12 वर्षों से मैंने कई पत्रों में आपको संबोधित किया है। मैंने आपके सामने पार्टी की कई शिकायतें रखीं और आपने वास्तव में उत्तर दिया है कि आप आवश्यक उपचारात्मक उपाय करेंगे, लेकिन अभी तक मुझे कोई बदलाव नहीं दिख रहा है। बता दें कि सीएम इब्राहिम कर्नाटक विधान परिषद के सदस्य है।

यह भी पढ़ें- राजभर ने बुल्डोजर को लेकर BJP पर कसा तंजा, कहा- जहां-जहां चला, वहां हम जीते

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी