कांग्रेस में अगला अध्यक्ष चुने जाने के लिए कवायद तेज, CWC रविवार को जारी कर सकती शेड्यूल

पार्टी का यह निर्णय दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा के बाद आया है। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में पांच दशक से अधिक समय तक रहे हैं और अचानक से राहुल गांधी पर सलाहकार मंडली से घिरे होने और तंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया।

नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपना नया अध्यक्ष चुनने के लिए कवायद तेज कर दी है। नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए कांग्रेस वर्किंग कमेटी रविवार को मीटिंग करेगी। मीटिंग में राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनाव के लिए शेड्यूल जारी किया जाएगा। कांग्रेस में मचे उथल-पुथल के बीच अगले अध्यक्ष के चुनाव के लिए तारीखों पर मंथन के लिए दिग्गज मुख्यालय पर जुटेंगे। सीडब्ल्यूसी में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी रणनीति बनाई जाएगी।

गुलाम नबी के इस्तीफा के बाद अगला अध्यक्ष चयन में तेजी

Latest Videos

सीडब्ल्यूसी रविवार को बैठेगी। इस मीटिंग में अगले अध्यक्ष के लिए चुनाव की तारीखों के कार्यक्रम को मंजूरी दी जाएगी। पार्टी का यह निर्णय दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद के इस्तीफा के बाद आया है। गुलाम नबी आजाद कांग्रेस में पांच दशक से अधिक समय तक रहे हैं और अचानक से राहुल गांधी पर सलाहकार मंडली से घिरे होने और तंत्र को ध्वस्त करने का आरोप लगाते हुए पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। गुलाम नबी आजाद के पहले कपिल सिब्ब्ल, अश्विनी कुमार, कैप्टन अमरिंदर सिंह समेत एक दर्जन से अधिक हाई प्रोफाइल कांग्रेसी संगठन को अलविदा कह चुके हैं।

सीडब्ल्यूसी सोनिया-राहुल पर भरोसा भी व्यक्त कर सकती

कांग्रेस संगठन के लिए सीडब्ल्यूसी, सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। चुनाव कार्यक्रम को मंजूरी देने के अलावा सीडब्ल्यूसी के सदस्य, सोनिया गांधी और राहुल गांधी द्वारा प्रदान किए गए नेतृत्व में भी विश्वास व्यक्त कर सकते हैं। सीडब्ल्यूसी मीटिंग साढ़े तीन बजे आयोजित है। सोनिया गांधी इसकी अध्यक्षता करेंगी। दरअसल, कांग्रेस में पूर्णकालिक अध्यक्ष अक्टूबर तक चुन लिया जाना चाहिए। अगले अध्यक्ष के लिए पार्टी काफी दिनों से मंथन कर रही है।

भारत जोड़ो यात्रा की वजह से हो रही देरी

कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में घोषणा की थी कि पार्टी के नए अध्यक्ष का चुनाव इस साल 21 अगस्त से 20 सितंबर के बीच होगा। सीडब्ल्यूसी ने इसके लिए ब्लॉक से लेकर राज्य इकाइयों के लिए भी चुनाव शेड्यूल घोषित किया था। तय किया था कि 16 अप्रैल से 31 मई तक ब्लॉक समितियों और राज्य संगठन का गठन हो जाएगा। जिला समिति के प्रमुखों का चुनाव 1 जून से 20 जुलाई के बीच, राज्य प्रमुखों और एआईसीसी सदस्यों का चुनाव 21 जुलाई से 20 अगस्त के बीच होगा। लेकिन भारत जोड़ो यात्रा की वजह से यह देरी हो रहा है। भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर से शुरू हो रही है।

यह भी पढ़ें:

भारत सरकार ने ट्वीटर में एजेंट नियुक्त करने के लिए नहीं किया अप्रोच, संसदीय पैनल से आरोपों को किया खारिज

किसी एक फैसले से ज्यूडशरी को परिभाषित करना ठीक नहीं, कई मौकों पर न्यायपालिका खरी नहीं उतरी: एनवी रमना

वंदे भारत एक्सप्रेस और Train 18 ने देश की सबसे तेज स्पीड वाली शताब्दी एक्सप्रेस का रिकार्ड तोड़ा, देखिए वीडियो

पेगासस जांच कमेटी का केंद्र सरकार द्वारा सहयोग नहीं करने पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, बोली-कुछ तो छिपाया जा रहा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts