ठग सुकेश चंद्रशेखर का दावा: दिल्ली शराब कांड में मनीष सिसोदिया के बाद अब केजरीवाल होंगे गिरफ्तार

Published : Mar 10, 2023, 06:05 PM IST
sukesh-chandrasekar-20762.jpg

सार

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी वही हश्र होगा जो आप के जेल में बंद नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का हुआ है।

Delhi Liquor Policy case: रद्द की जा चुकी दिल्ली एक्साइज पॉलिसी केस में 100 करोड़ रुपये की रिश्वत लेनदेन के आरोप में पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर तिहाड़ जेल में कैद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि अगली गिरफ्तारी अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की होगी। सुकेश ने कहा, "सच्चाई की जीत हुई है और अगले अरविंद केजरीवाल होंगे।"

मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में शुक्रवार को सुकेश चंद्रशेखर को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। शराब नीति में उसकी संलिप्तता के बारे में पूछे जाने पर कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि वह सभी को बेनकाब करेगा। मैंने पहले ही लिखित में दे दिया है और मैं उनमें से हर एक को बेनकाब कर दूंगा।

मनोज तिवारी का भी दावा-जेल में होंगे अरविंद केजरीवाल

इससे पहले शुक्रवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने भी कहा था कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी वही हश्र होगा जो आप के जेल में बंद नेताओं मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं स्पष्ट रूप से देख सकता हूं कि भविष्य में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल में बंद नेताओं सिसोदिया और सत्येंद्र जैन के समान भाग्य का सामना करना पड़ेगा। आप एक इंसान को धोखा दे सकते हैं, लेकिन आप भगवान को धोखा नहीं दे सकते। जिस तरह से दिल्ली के खजाने को लूटा गया है, मुझे नहीं लगता कि कोई अपराधी या भ्रष्ट व्यक्ति बच पाएगा।

ईडी ने की रिमांड की मांग, 17 मार्च तक मिला रिमांड

उधर, मनीष सिसोदिया को शुक्रवार की दोपहर में दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया। यहां कोर्ट ने सीबीआई की गिरफ्तारी में जमानत याचिका को 21 मार्च को सुनने का निर्णय लिया। जबकि ईडी ने मनीष सिसोदिया को पेश कर दस दिनों का रिमांड मांगा। कोर्ट ने सुनवाई करते हुए 17 मार्च तक रिमांड देने का निर्णय लिया। ईडी ने आबकारी नीति मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सिसोदिया को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। सिसोदिया को तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत के दौरान गिरफ्तार किया गया था जहां वह बंद हैं।

सीबीआई ने 26 फरवरी को किया था अरेस्ट

सिसोदिया को सीबीआई ने 26 फरवरी को शराब नीति मामले में गिरफ्तार किया था और 6 मार्च को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। ईडी ने इस मामले में पहले भी एक और गिरफ्तारी की थी। उसने हैदराबाद के व्यवसायी अरुण रामचंद्र पिल्लई को अपनी हिरासत में लिया था। ईडी ने गुरुवार को भारतीय राष्ट्रीय समिति (बीआरएस) एमएलसी और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता को शराब नीति मामले में पूछताछ के लिए तलब किया। एजेंसियों ने दावा किया कि दिल्ली में रद्द की गई आबकारी नीति में सरकारी खजाने को कथित तौर पर 144.36 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। पढ़िए गिरफ्तारी और रिमांड की पूरी कहानी…

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video