कोरोना के खतरे को देखते हुए, सभी अर्द्धसैनिक बलों को आइसोलेशन कैंप तैयार रखने का कहा गया : गृह राज्य मंत्री

Published : Mar 15, 2020, 05:56 PM IST
कोरोना के खतरे को देखते हुए, सभी अर्द्धसैनिक बलों को आइसोलेशन कैंप तैयार रखने का कहा गया : गृह राज्य मंत्री

सार

अब तक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दिल्ली के पास एक कैंप का संचालन कर रही है, जहां करीब 500 लोगों को पृथक रखा जा सकता है। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने देशभर के अपने सभी अर्द्धसैनिक बलों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह की जरूरत होने की स्थिति में अपने संबंधित क्षेत्रों में पृथक केंद्रों की सुविधा को तैयार रखें।

हैदराबाद. कोरोना वायरस के संदिग्ध मामलों के मद्देनजर सतर्क रहने की सलाह देते हुए सभी अर्द्धसैनिक बलों को पृथक कैंप तैयार रखने की सलाह दी गई है। गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने रविवार को यह बात कही।

दिल्ली में ऐसे ही एक कैंप का संचालन ITBP कर रही है

अब तक, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) दिल्ली के पास एक कैंप का संचालन कर रही है, जहां करीब 500 लोगों को पृथक रखा जा सकता है। रेड्डी ने संवाददाताओं से कहा, 'हमने देशभर के अपने सभी अर्द्धसैनिक बलों को निर्देश दिए हैं कि वे किसी भी तरह की जरूरत होने की स्थिति में अपने संबंधित क्षेत्रों में पृथक केंद्रों की सुविधा को तैयार रखें। हमने कैंप के लिए कुछ निश्चित केंद्रों की पहचान भी की है और वे तैयार हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की जरूरत के अनुसार वहां कितने भी लोगों को रखा जा सकता है।'

सरकार ने समय रहते उठाया कदम- रेड्डी

रेड्डी ने कहा कि जरूरत के अनुसार केंद्र सरकार सभी राज्यों को परामर्श जारी कर रही है। उन्होंने दावा किया कि कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित चीन से भारत की सीमा सटी होने के बावजूद सरकार की ओर से उठाए गए कदमों की वजह से जनसंख्या के अनुपात में हमारे देश में वायरस का प्रभाव काफी कम है।

(ये खबर पीटीआई/भाषा की है। हिन्दी एशियानेट न्यूज ने सिर्फ हेडिंग में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली