
नई दिल्ली। 15 अगस्त से पहले दिल्ली को दहलाने की साजिश को पुलिस ने अपनी सतर्कता से नाकाम कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने एक सप्लायर को 2 हजार जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। दिल्ली पुलिस 15 अगस्त को लेकर हाई अलर्ट पर है।
आतंकी हमले के खतरे को देखते हुए पुलिस बेहद सतर्क है और संदिग्धों की जांच-पड़ताल की जा रही है। इसी क्रम में पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में पुलिस ने हथियारों के एक सप्लायर को पकड़ा है। वह अपने साथ दो बैग लेकर जा रहा था। जवानों ने बैग की जांच की तो उसमें गोलियां भरी थी। दोनों बैग से 2 हजार जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि आनंद विहार इलाके में दो संदिग्ध आए हैं, इनके पास हथियार हो सकते हैं। इसके बाद यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने सप्लायर से पूछताछ की, जिसके बाद उसने अपने साथियों के बारे में जानकारी दी। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सभी से पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने करप्शन का सिंबल बन चुके नोएडा के 40 मंजिला ट्विन टॉवर को गिराने की डेडलाइन दी
आतंकियों के निशान पर है दिल्ली
गौरतलब है कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर दिल्ली की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 15 अगस्त को लाल किला पर होने वाले कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 10 हजार से अधिक जवानों को तैनात किया जाएगा। दिल्ली स्वतंत्रता दिवस को लेकर आतंकियों के निशाने पर है। लश्कर-ए-तैयबा, आईएसआई और जैश जैसे संगठन दिल्ली को दहलाने की साजिश रच रहे हैं।
यह भी पढ़ें- भारत की जमीन पर उतरे फ्रांस के तीन राफेल विमान, इस वजह से करनी पड़ी तमिलनाडु के एयरबेस पर लैंडिंग
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.