चौंकाने वाले बयान: जिनमें एक ये भी है-'जिन्हें हिजाब पर HC के फैसले से कोई मतलब नहीं, वे भारत से जा सकते हैं'

पॉलिटिक्स में बयानबाजियां काफी महत्व रखती हैं। हिजाब से लेकर बंगाल तक ऐसे कई बयान सामने आए हैं, जो मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। यही नहीं सोशल मीडिया खुद भी सवालों के घेरे में हैं। हिजाब विवाद पर कर्नाटक कॉलेज विकास समिति के VP ने यहां तक कह दिया कि जिन्हें हाईकोर्ट के फैसले से कोई मतलब नहीं, वे भारत से बाहर जा सकते हैं। पढ़िए ऐसे ही कुछ बयान...

न्यूज डेस्क. पॉलिटिक्स में बयानबाजियां काफी महत्व रखती हैं। हिजाब से लेकर बंगाल तक ऐसे कई बयान सामने आए हैं, जो मीडिया और सोशल मीडिया की सुर्खियों में हैं। यही नहीं सोशल मीडिया खुद भी सवालों के घेरे में हैं। हिजाब विवाद पर कर्नाटक कॉलेज विकास समिति के VP ने यहां तक कह दिया कि जिन्हें हाईकोर्ट के फैसले से कोई मतलब नहीं, वे भारत से बाहर जा सकते हैं। बता दें कि कर्नाटक में पिछले तीन महीने से जारी हिजाब विवाद (Karnataka Hijab controversy) को लेकर 11 दिन चली सुनवाई पर कर्नाटक हाईकोर्ट ने 15 मार्च को यानी 33 दिन बाद अपना फैसला सुना दिया था। यानी क्लास में हिजाब पर बैन जारी रहेगा। यह मुद्दा सोशल मीडिया पर ट्रेंड पकड़ गया है।

जिन्हें न्यायपालिका पर भरोसा नहीं, वे भारत से बाहर जा सकते हैं
हाईकोर्ट के फैसले के बावजूद मुस्लिम समाज प्रदर्शन और विरोध कर रहा है। इस पर कर्नाटक कॉलेज विकास समिति के VP यशपाल सुवर्णा ने कड़े लहजे में कहा-छात्र जजों पर प्रभावित होने का आरोप लगा रहे हैं, न्यायपालिका और सरकार को जोड़ने का कोई मतलब नहीं है। यदि वे संविधान का सम्मान नहीं करते हैं तो वे भारत से बाहर जा सकते हैं, जहां उन्हें हिजाब पहनने और अपने धर्म का पालन करने की अनुमति है। 

Latest Videos

बता दें कि कर्नाटक हाईकोर्ट (Karnata High court) के फैसले के बाद हिजाब बैन (Hijab Ban) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) में याचिकाएं दायर की गई हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट के समक्ष मामले की तत्काल सुनवाई की मांग रखी। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि वह होली की छुट्टियों के बाद सुनवाई से जुड़ी याचिकाओं को लिस्ट करने पर विचार करेगा। 

यह भी पढ़ें-Hijab Row : होली की छुट्‌टी के बाद सुप्रीम कोर्ट करेगा हिजाब बैन से जुड़ी याचिकाओं की सुनवाई

एक बयान यह भी-बंगाल अगला कश्मीर होगा
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बयान दिया है-बंगाल अगला कश्मीर होगा, अगर बंगाल के हिन्दू अपने वजूद की लड़ाई नहीं लड़े तो। एक ज़िला नहीं दर्जनों ज़िले हैं। देश के अंदर कट्टरवादिता से ख़तरा है। हमें मुसलमानों से खतरा कम है, मुस्लिम कट्टरपंथियों से ज्यादा खतरा है।  जो लोग आज 'द कश्मीर फाइल्स' को बैन करने की बात कर रहे हैं वे देश को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं। इसे गांव की चौपाल तक दिखाना चाहिए। मैं आज कह रहा हूं कि आज ममता बनर्जी का वही रोल है, जो कभी कश्मीर में राजनेताओं का था।

इसी मामले में मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा-'द कश्मीर फाइल्स' ने कई परिवारों और पार्टियों के गुनाहों की फाइल खोल दी है। ये वो गुनहगार हैं जो कश्मीर की परेशानी के गुनहगार हैं, जो कश्मीरियों के पलायन के गुनहगार हैं। आज तक उस सच्चाई को लोगों के सामने न आने देने की कोशिश करते रहे।

बंगाल को बांग्लादेश समझती हैं ममता बनर्जी
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है-ममता बनर्जी हमारे PM को बाहरी बोलती हैं। TMC के नेता बोल रहे हैं 'एक बिहारी सौ बीमारी'... शत्रुघ्न सिन्हा बिहारी भी हैं, बंगाल के लिए बाहरी भी हैं। उनको लाकर खड़ा करना पड़ रहा है। इनकी दोहरी मानसिकता है, ये बंगाल को बांग्लादेश समझते हैं। 

यह भी पढ़ें-कश्मीर का सच दबाने की कोशिश हुई, भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री ने किया द कश्मीर फाइल्स का जिक्र

फेसबुक पर सरकार से मिलीभगत का आरोप
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने आज लोकसभा में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा-फेसबुक द्वारा सत्ता की मिलीभगत से जिस तरह सामाजिक सौहार्द्र भंग किया जा रहा है, वह हमारे लोकतंत्र के लिए खतरनाक है। फेसबुक और ट्विटर जैसी वैश्विक कंपनियों का उपयोग नेताओं, राजनीतिक दलों द्वारा पॉलिटिकल नरेटिव को आकार देने के लिए किया जा रहा है। यह बार-बार नोटिस में आया है कि वैश्विक सोशल मीडिया कंपनियां सभी पार्टियों को समान अवसर प्रदान नहीं कर रही हैं।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने ली हार की जिम्मेदारी, कहा- हमने की है मुद्दों की राजनीति

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025