दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज में Girls Party में दीवार फांदकर घुसे लड़के, लड़कियों ने लगाए कैसे-कैसे आरोप?

दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज में दिवाली उत्सव के दौरान लड़कों के उपद्रव का मामला सामने आया है।  इस नामी कॉलेज की छात्राओं ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें कुछ लड़के दीवार फांदकर कैम्पस में घुसते दिख रहे हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली विश्वविद्यालय के मिरांडा हाउस महिला कॉलेज(Miranda House College) में दिवाली उत्सव के दौरान लड़कों के उपद्रव का मामला सामने आया है। कॉलेज की कुछ छात्राओं का आरोप है कि कैम्पस में आयोजित दिवाली कार्यक्रम को देखने की आड़ में कुछ लड़के कॉलेज की दीवारों और गेट पर चढ़ गए और ‘कैट-कॉलिंग(सावर्जनिक तौर पर महिलाओं के लिए crude, violent, or degrading कमेंट्स) और अश्लील नारेबाजी’ की। इस नामी कॉलेज की छात्राओं ने सोशल मीडिया पर कई वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें कुछ लड़के दीवार फांदकर कैम्पस में घुसते दिख रहे हैं। वे घूमते हुए नारे लगाते हुए भी दिखाई दे रहे हैं। हालांकि पुलिस ने कहा कि उन्हें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के रिप्लाई में कहा कि कुछ छात्र (3-4) कॉलेज में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन 14 अक्टूबर को हुए दिवाली प्रोग्राम में कोई घटना नहीं हुई।

कॉलेज मैनेजमेंट ने नहीं दिया कोई रिप्लाई
एक छात्रा ने ट्वीट में दावा किया कि शुक्रवार की घटनाओं के दौरान उन्हें कैटकॉलिंग और सेक्सिस्ट नारेबाजी का शिकार होना पड़ा। लड़के कथित तौर पर जबरन परिसर में घुस गए थे। एक अन्य छात्रा ने Tweet में लिखा गया कि एक ओपन फेस्टिवल के दौरान मिरांडा हाउस में घुसने के लिए पुरुष दीवारों पर चढ़ते हैं। उसके बाद जो हुआ वह भयानक था। कैटकॉलिंग, ग्रोपिंग, सेक्सिस्ट नारेबाजी और बहुत कुछ। लैंगिक अल्पसंख्यकों(gender minorities) यानी लड़कियों को परेशान करने के लिए ऐसे सुरक्षित स्थानों में भी घुसने वाले पुरुष कोई नई बात नहीं है, लेकिन वे हर बार खुद से आगे निकल जाते हैं।

Latest Videos

रामजस कॉलेज के छात्रों पर लगा आरोप
मिरांड कॉलेज में घुसने का आरोप दिल्ली यूनिवर्सिटी के ही कॉलेज रामजस(Ramjas College) के छात्रों पर लगा है। एक छात्र ने आरोप लगाया कि कई लड़कों ने कक्षाओं में प्रवेश किया और असभ्य प्रतिक्रिया दी। उसने कहा, "रामजस कॉलेज के लड़के अपने सेक्सिस्ट नारे के साथ, 'रामजस का नारा है, मिरांडा पूरा हमारा है' घुसे थे।

पुलिस ने दिया तर्क-"14 अक्टूबर 2022 को मिरांडा हाउस कॉलेज में दिवाली मेला सेलिब्रिशन का कार्यक्रम था और सभी कॉलेज के छात्रों के लिए प्रवेश की अनुमति थी। ऐसे में किसी समय भारी भीड़ अंदर जमा हो गई और इसलिए कुछ समय के लिए कॉलेज प्रशासन को प्रवेश द्वार बंद करने पड़े। कुछ छात्र (3-4) दीवारों पर चढ़कर दिवाली मेला देखने के लिए प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। उन्हें रोका गया और वे कॉलेज परिसर के अंदर प्रवेश नहीं कर सके। यह उस समय का वीडियो है।" पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्कूल प्रशासन द्वारा भी कथित तौर पर कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। 

pic.twitter.com/UkMAuJZKVU

यह भी पढ़ें
हॉस्पिटल की छत पर लाशों के ढेर, हॉरर फिल्मों से अधिक खौफनाक मंजर, तस्वीरें देखकर लोगों ने लिखा- RIP humanity
California Sikh family killings:बुजुर्ग नहीं सह सके बेटे-बहू व पोती के मर्डर का सदमा, आंसू लेकर भारत लौटे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh