तुर्की की फर्स्ट लेडी से आमिर खान की मुलाकात पर भड़कीं उमा भारती; तो सुब्रमण्यम स्वामी ने कही ये बात

अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। उन्होंने इस दौरे पर तुर्की की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात की फोटो सामने आने के बाद आमिर खान भारत में कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं।

नई दिल्ली. अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग के लिए तुर्की में हैं। उन्होंने इस दौरे पर तुर्की की राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात की फोटो सामने आने के बाद आमिर खान भारत में कई लोगों के निशाने पर आ गए हैं। इतना ही नहीं आमिर की इस मुलाकात को लेकर उमा भारती और सुब्रमण्यम स्वामी समेत तमाम भाजपा नेताओं ने भी विरोध जताया है। 

उमा भारती ने कहा, यह शर्मनाक और दुखद है। वे फिल्म एक्टर हो सकते हैं। वे मेरे फेवरेट हैं, लेकिन देश हमारे लिए सबसे ज्यादा फेवरेट है। उन्हें याद रखना चाहिए कि देश की अस्मिता के मामले में आप कोई लिबर्टी नहीं ले सकते हैं।

Latest Videos

सुब्रमण्यम स्वामी ने शाहरूख और सलमान से जोड़ा
भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस मुलाकात पर तंज कसा। उन्होंने कहा, आमिर के साथ दोनों खान- शाहरूख और सलमान को जोड़ते हुए लिखा, ''तो आखिरकार आमिर खान के बारे में मैं सही साबित हुआ। आमिर भी उन तीन खान मस्किटियर्स में से एक हैं।''

वीएचपी ने उठाए सवाल
आमिर की इस मुलाकात पर वीएचपी ने भी सवाल उठाए हैं। वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा, कुछ अभिनेता अपने आर्थिक हित के चलते राष्ट्रीय हित को परवान चढ़ाने में जुटे हैं। कुछ पाकिस्तान में जाकर बाजवा से मिलते हैं तो कुछ तुर्की फर्स्ट लेडी से आशीर्वाद लेने की कोशिश करते हैं। 

तुर्की के राष्ट्रपति की पत्नी ने शेयर कीं तस्वीरें
आमिर खान इन दिनों तुर्की में अपनी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग कर रहे हैं। 15 अगस्त की रात तुर्की की फर्स्ट लेडी राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन की पत्नी एमीन एर्दोगन ने आमिर खान के साथ कुछ फोटो शेयर की थीं। इसमें उन्होंने लिखा था, इस्तांबुल में विश्व प्रसिद्ध भारतीय अभिनेता से मिलकर मुझे बहुत खुशी हुई। 
 


आमिर की मुलाकात का क्यों हो रहा विरोध?
तुर्की से भारत के रिश्ते ठीक नहीं हैं। तुर्की ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाए जाने का विरोध किया। इसके अलावा कश्मीर, आर्टिकल 370 जैसे मुद्दों पर पाकिस्तान का समर्थन करने का भी आश्वासन दिया है। तुर्की के राष्ट्रपति भारत के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते नजर आते हैं। यही वजह है कि आमिर खान का विरोध हो रहा है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts