Controversy: कर्नाटक के एक स्कूल में बच्चों को बाइबिल साथ लाने का आदेश, पैरेंट्स से भरवाया 'नो ऑब्जेशन फॉर्म'

कर्नाटक में हिजाब बैन मामले (hijab controversy) मामले को लेकर चल रहे विवाद के बीच बाइबिल को लेकर मुद्दा गर्मा गया है। बेंगलुरु के एक स्कूल में स्टूडेंट्स को बाइबिल साथ लाने के आदेश ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। बेंगलुरु के क्लेरेंस हाई स्कूल मैनेजमेंट ने एक आदेश जारी करके स्कूल में बच्चों को बाइबिल लाना अनिवार्य किया है। 

Amitabh Budholiya | Published : Apr 25, 2022 3:05 AM IST / Updated: Apr 25 2022, 08:36 AM IST

बेंगलुरु. कर्नाटक में हिजाब (hijab controversy) के बाद बाइबिल(bible controversy) को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। बेंगलुरु के एक स्कूल में स्टूडेंट्स को बाइबिल साथ लाने के आदेश ने नया विवाद खड़ा कर दिया है। इसे लेकर हिंदू संगठनों ने विरोध दर्ज कराया है। बता दें कि बेंगलुरु के क्लेरेंस हाई स्कूल मैनेजमेंट ने एक आदेश जारी करके स्कूल में बच्चों को बाइबिल लाना अनिवार्य किया है। बता दें कि स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट्स के पैरेंट्स से एक एप्लीकेशन फॉर्म भरवाया है, इसमें वचन लिया गया गया वे इस निर्णय का विरोध नहीं करेंगे।हिंदू संगठनों ने इसे एजुकेशन एक्ट का उल्लंघन बताया है।

हिंदू जनजागृति समिति ने उठाया मुद्दा
यह मुद्दा हिंदू जनजागृति समित ने उठाया है। समिति के राज्य प्रवक्ता मोहन गौड़ा ने नाराजगी जताई कि स्कूल गैर-ईसाई छात्रों को बाइबिल पढ़ने पर मजबूर कर रहा है। इस संबंध में समिति ने शिक्षा विभाग में शिकायत की है। जबकि स्कूल ने इसे लेकर अपना अलग तर्क दिया है। मैनेजमेंट ने कहा कि पवित्र ग्रंथ की अच्छी बातें बच्चों को सीखने को मिलती हैं।

Latest Videos

स्कूल के एडमिशन फार्म  के क्रमांक-11 में लिखा है कि अभिभावक इसकी पुष्टि करते हैं कि उनका बच्चा अपने नैतिक और आध्यात्मिक कल्याण के लिए मॉर्निंग असेंबली, स्क्रिप्चर क्लास(धार्मिक कक्षा) सहित अन्य क्लासेज में सम्मिलित होगा। स्कूल में बाइबिल की शिक्षा पर कोई आपत्ति नहीं करेगा।

हाल में कर्नाटक मेंश्रीमद्भगवद्गीता को सिलेबस में शामिल करने की बात कही गई है
पिछले दिनों कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई (Basavaraj Bommai) ने ऐलान किया है कि सरकार स्कूलों में श्रीमद्भगवद्गीता (Bhagavad Gita) पढ़ाने की योजना है। उधर, गुजरात सरकार भारतीय संस्कृति को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल करने की बात कह चुकी है।

कर्नाटक में हिजाब को लेकर गहराया हुआ है विवाद
कर्नाटक में स्कूलों में हिजाब बैन करने का मामला गर्माया हुआ है। यहां 22 अप्रैल को एक और नाटकीय घटनाक्रम सामने आया था, जब दो छात्राओं ने हिजाब की अनुमति नहीं देने पर परीक्षा छोड़ दी थी। इन्हीं छात्राओं ने क्लासरूम में हिजाब पहनने की अनुमति के लिए कोर्ट में याचिका दायर की थी। ये छात्राएं 12वीं की दूसरी प्री बोर्ड परीक्षा में हिजाब पहनकर पहुंची थीं। आलिया असदी और रेशम नाम की दोनों छात्राएं बिना परीक्षा दिए वापस लौट गईं। 

बता दें कि 15 मार्च 2022 को कर्नाटक हाईकोर्ट ने छात्राओं की तरफ से लगाई गई हिजाब बैन संबंधी याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट ने साफ शब्दों में कहा था कि हिजाब को इस्लाम की अनिवार्य प्रथा का हिस्सा नहीं माना जा सकता है। ऐसे में किसी भी शिक्षण संस्थान में छात्रों को क्लासरूम में धार्मिक परिधान पहनकर आने की छूट नहीं दी जा सकती है। हालांकि अब यह मामला सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है।

pic.twitter.com/6cW1CajCtR

 यह भी पढ़ें
हिजाब बैन : प्री यूनिवर्सिटी एग्जाम में हिजाब के साथ नहीं मिला प्रवेश, उडुपी की दो छात्राओं ने छोड़ी परीक्षा
हिंदू-मुसलमानों ने जहांगीरपुरी में निकाली 'तिरंगा यात्रा', की शांति और सद्भाव की अपील

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: प्रियंका गांधी ने तिरुवंबदी के कोडेनचेरी में सुखनेर सभा को संबोधित किया
Tulsi Vivah 2024: कब है तुलसी विवाह, जानें पूजन का महत्व और शुभ मुहूर्त
Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
LIVE: पीएम मोदी ने गुजरात में राष्ट्रीय एकता दिवस कार्यक्रम में भाग लिया
Rahul Gandhi LIVE : तेलंगाना में जाति जनगणना पर राज्य स्तरीय परामर्श को सम्बोधन