
मुंबई. वेब सीरिज तांडव को लेकर देशभर में आक्रोश फैल गया है। भाजपा ने मंगलवार को प्रदर्शन का ऐलान किया है। इस बीच सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने सोमवार को एक मीटिंग बुलाकर स्पष्ट कर दिया कि OTT प्लेटफॉर्म पर दिखाए जाने वाले कंटेंट को लेकर सेल्फ रेगुलेशन कोड बनाएं। अगर OTT प्लेटफार्म ऐसा नहीं करता है, तो फिर सरकार कोड बनाने पर विचार करेगी। इस बीच कई शहरों में फिल्ममेकर्स के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जा रही है। बिहार में एक वकील ने मुजफ्फरपुर कोर्ट में 96 लोगों के खिलाफ क्रिमिनल कम्प्लेंट की है।
डायरेक्टर ने मांगी माफी
हंगामे के बीच डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने एक लेटर ट्वीट किया है। इसमें तांडव के आफिशियल कास्ट एंड क्रू की ओर से कहा गया कि वे किसी का भावना अहित नहीं करना चाहते। अगर ऐसा हुआ है, तो वे माफी मांगते हैं। मेकर्स की ओर से कहा गया कि दर्शकों के रियेक्शन को गौर से मॉनिटर किया जा रहा है। लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने संबंधी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है। किसी जाति, समुदाय या धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने या बेइज्जत करने की मंशा नहीं रखी गई थी। यह एक फिक्शन है। किसी भी जीवित व्यक्ति या घटना से संबंध पूरी तरह संयोग है।
सूचना प्रसारण मंत्रालय ने कहा
मंत्रालय ने साफ कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी में कुछ जिम्मेदारियों भी होती हैं। लेखन की स्वतंत्रता के नाम पर कानून-व्यवस्था नहीं बिगाड़ने दी जाएगी। मंत्रालय ने कहा कि कोरोना के चलते ज्यादातर फिल्में OTT पर रिलीज हो रही हैं। अगर ये फिल्में पर्दे पर आती तों, उन्हें गाइडलाइन का पालन करना होता।
यूपी सरकार ने मुंबई भेजे अफसर
इस बीच लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज होने के बाद पुलिस के 4 अफसर फिल्ममेकर्स से पूछताछ के लिए मुंबई रवाना हुए हैं। मायावती ने भी वेब सीरिज से आपत्तिजन सीन्स हटाने की मांग की है।
मप्र में भी विरोध...
इधर, मप्र सरकार चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर तांडव पर रोक लगाने की मांग की है। सोमवार को भाजपा नेता रामकदम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। भाजपा नेता कलाकारों के अलावा प्रोड्यूसर और लेखक पर NSA लगाने की मांग कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके खिलाफ पोस्ट शेयर कर रहे हैं। इसके साथ ही इसमें जातिगत कमेंट्स के जरिए विवाद फैलाने की भी कोशिश की गई है। बता दें कि बढ़ते विवाद के कारण रविवार को मुंबई में सैफ अली खान के घर के बाहर पुलिस तैनात करनी पड़ी।
इसलिए हो रहा विवाद :
वेब सीरीज 'तांडव' शुक्रवार को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के ठीक बाद सीरीज का एक सीन वायरल हुआ, जिसमें जीशान मजाकिया अंदाज में भगवान शिव के रोल में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, शिव के रोल में ही जीशान अयूब गालियां दे रहे हैं। इस फिल्म में सैफ अली खान के अलावा डिंपल कपाड़िया, मोहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर और कृतिका कामरा ने काम किया है।
इसे लेकर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त प्रतिक्रियाएं मिली हैं
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.