ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन हादसा: मंजर देख रूह कांप उठे, हर ओर मची चीख पुकार Watch Video

Published : Jun 02, 2023, 10:33 PM ISTUpdated : Jun 03, 2023, 09:22 AM IST
Coromandel Express Accident

सार

Coromandel express Accident: रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई। इसके बाद एक मालगाड़ी भी टकरा गई। 

Coromandel express collides with Goods train:ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम एक पैसेंजर ट्रेन के दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से टकरा जाने से कई लोगों की मौत हो गई। इस ट्रेन एक्सीडेंट में कम से कम 300 लोग घायल हो गए। दो ट्रेनों और एक मालगाड़ी के बीच हुई टक्कर में अभी भी कई के फंसे होने की आशंका है। मौके पर ओडिशा की डिसास्टर रैपिड रिस्पांस फोर्स सहित कई अन्य रेस्क्यू टीमें पहुंच गई हैं। दर्जनों एंबुलेंस घायलों को अस्पतालों में पहुंचाने में लगे हुए हैं। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई। इसके बाद एक मालगाड़ी भी टकरा गई।

 

 

ये ट्रेनें आपस में टकराई...

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कि दो ट्रेनें जो टकराई, वह 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस हैं। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि दो अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई। तीसरी एक मालगाड़ी भी टकराई है।

 

 

बालासोर और आसपास के मेडिकल कॉलेजों व अस्पतालों को अलर्ट

ओडिशा फायर सर्विसेज के प्रमुख सुधांशु सारंगी रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। 60 एंबुलेंस को घायलों की मदद के लिए लगाया गया है। एनडीआरएफ और ओडिशा डिसास्टर रैपिड रिस्पांस फोर्स सहित अन्य रेस्क्यू टीमें फंसे हुए यात्रियों को बाहर निकालने और उनकी तलाश में जुटे हुए हैं। फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए मलबे को काटा जा रहा है।

 

 

पीएम से लेकर सीएम तक पल-पल की ले रहे जानकारी

इस भीषण एक्सीडेंट पर पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर दु:ख जताया है। उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी रेल दुर्घटना पर दु:ख जताया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि वह मुख्य सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ व्यक्तिगत रूप से स्थिति की लगातार निगरानी कर रही हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने राजस्व मंत्री प्रमिला मलिक को दुर्घटना स्थल पर रवाना कर दिया है।

यह भी पढ़ें:

कोरोमंडल एक्सप्रेस एक्सीडेंट: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पैनिक न हों...इन नंबरों पर लें अपने अपनों के बारे में जानकारी

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

Nitin Nabin: मोदी ने कराया BJP के बॉस का मुंह मीठा, नितिन नबीन के पदभार ग्रहण की खास तस्वीरें
Nitin Nabin: बीजेपी बॉस के घर में चलता है अलग सिस्टम, पत्नी ने बताया क्यों नहीं होता झगड़ा