ओडिशा के बालासोर में ट्रेन हादसा: मृतकों को 10-10 लाख रु. का मुआवजा, 2 ट्रेनों में टक्कर लेकिन तीसरी ट्रेन ने बढ़ा दिया मौत का आंकड़ा

Coromandel express Accident: बचाव दल उस जगह पर पहुंच गए हैं जहां कोरोमंडल एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकराई। ट्रेन दुर्घटना स्थल के दृश्य में कई दर्जन डिब्बे पटरी से उतरे हुए दिख रहे हैं।

 

Coromandel express collides with Goods train: ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम को एक बड़ी ट्रेन दुर्घटना हो गई। चेन्नई जा रही एक पैसेंजर ट्रेन, एक दूसरी ट्रेन व एक मालगाड़ी से टकरा गई। इस एक्सीडेंट में एक्सप्रेस ट्रेन डिरेल हो गई। एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही रेलवे बचाव दल मौके पर पहुंच गया है। कई बोगियों के पटरी से उतरने से कईयों के हताहत होने की सूचना है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे में कम से कम 100 लोगों के मौत की आशंका है। 300 से अधिक घायल हैं। रेस्क्यू टीमें घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचा रही हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कम से कम 20 बोगियां डिरेल हुई हैं। ट्रेन कोलकाता से चेन्नई जा रही थी। इस रेल हादसा पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दु:ख जताया है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी अपनी संवेदना प्रकट की है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी स्थितियों की मॉनिटरिंग कर रही हैं। ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने अपनी मंत्री प्रमिला मलिक को मौका पर रवाना कर दिया है। 

उधर, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर बताया कि रेल दुर्घटना में मृतकों के परिजन को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गंभीर घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को पचास हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा। रेल मंत्री ने घटनास्थल पर पहुंचने के लिए निकल चुके हैं।

Latest Videos

 

 

रेलवे प्रवक्ता ने बताया कैसे हुआ हादसा

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस बेंगलुरु से कोलकाता जा रही दूसरी ट्रेन के पटरी से उतरे डिब्बों से जा टकराई। इसके बाद एक मालगाड़ी भी टकरा गई। दो ट्रेनें 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस और 12864 यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस है। कोरोमंडल एक्सप्रेस के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए, जबकि दो अन्य ट्रेन पटरी से उतर गई। तीसरी एक मालगाड़ी भी टकराई है। 

ओडिशा के चीफ़ सैक्रेटरी प्रदीप जेना ने बताया कि शालीमार हावड़ा के पास से चेन्नई जानी वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस के क़रीब 10 डिब्बे बालासोर के पास पटरी से उतर गए। ये गाड़ी दूसरी पटरी पर यशवंतपुर से हावड़ा जा रही ट्रेन से टकरा गए। इस कारण यशवंतपुर-हावड़ा ट्रेन के कुछ डिब्बे भी पटरी से उतर गए। पटरी से उतरने के बाद ट्रेन के कुछ डिब्बे पास की एक मालगाड़ी से टकरा गए।

रेस्क्यू टीम ने बताया कि 60 एंबुलेंस घायलों की सहायता के लिए लगाया गया है। ओडिशा फायर सर्विसेज के प्रमुख सुधांशु सारंगी रेस्क्यू की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि बालासोर और उसके आसपास के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है।

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जताया दु:ख

पीएम मोदी ने ट्वीट किया कि ओडिशा में ट्रेन हादसे से व्यथित हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। घायल जल्द स्वस्थ हों। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से बात की और स्थिति का जायजा लिया। दुर्घटनास्थल पर बचाव कार्य जारी है और प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता दी जा रही है।

 

 

 

पश्चिम बंगाल के शालीमार रेलवे स्टेशन से चेन्नई सेंट्रल तक चलती है कोरोमंडल एक्सप्रेस

कोरोमंडल एक्सप्रेस पश्चिम बंगाल के शालीमार स्टेशन से शुक्रवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे गंतव्य की ओर रवाना हुई। यह ट्रेन कोलकाता से चेन्नई सेंट्रल तक चलती है। शाम करीब साढ़े छह बे यह ओडिशा के बालासोर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। यह ट्रेन अगले दिन शाम को 4.50 मिनट पर चेन्नई पहुंचती। लेकिन ट्रेन 7.20 मिनट पर डिरेल हुई यशवंतपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस से टकरा गई। बाद में मालगाड़ी भी टकरा गई। इस दुर्घटना में 20 के आसपास बोगियां डिरेल हो गईं। ट्रेन के डिरेल होते ही चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग दौड़े हुए पहुंचे। राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से सहायता के लिए ओडिशा डिसास्टर रैपिड रिस्पांस फोर्स (ODRAF) को भी भेजा।

यह भी पढ़ें:

Coromandel express Accident: 3 ट्रेनों के टकराने से भीषण हादसा, हर ओर मची चीख पुकार Watch Video

कोरोमंडल एक्सप्रेस एक्सीडेंट: रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, पैनिक न हों...इन नंबरों पर लें अपने अपनों के बारे में जानकारी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल