क्या है न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना मिसिंग केस? 5 साल बाद राज से उठ सकता है पर्दा- छत्तीसगढ़ पुलिस को मिला बड़ा इनपुट

न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना मिसिंग केस (Salma Sultana Missing Case) में पुलिस को बड़ा इनपुट मिला है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने मामले की तहकीकात तेज कर दी है।

Salma Sultana Missing Case. बेहद खूबसूरत और टैलेंटेड एंकर सलमा सुल्ताना मिसिंग केस में पुलिस को बड़ी लीड हाथ लगी है। इसके बाद एसपी सिटी ने खुद ही मामले की कमान संभाल ली है और उम्मीद की जा रही है कि 5 साल पुराने इस मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिल सकती है। यह मामला छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले से जुड़ा हुआ है, जहां न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना रहस्यमय तरीके से 5 साल पहले गायब हो गईं थीं।

क्या कोरबा में दफन किया गया सलमा सुल्ताना का शव

Latest Videos

छत्तीसगढ़ पुलिस को जो इनपुट मिला है, इसके अनुसार सलमा सुल्ताना के शव को कोरबा में दफन किए जाने के संकेत मिले हैं। अब पुलिस 3डी स्कैनर के सहारे से इसकी सच्चाई पता करने में जुट गई है। पुलिस को जो इनपुट मिला है उसके अनुसार सलमा सुल्ताना की हत्या करने के बाद शव को दर्री-कोरबा रोड पर दफन किया गया है। इस इनपुट के बाद एसपी सिटी ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है और जांच-पड़ताल में अत्याधुनिक तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है।

कौन थीं न्यूज एंकर सलमा सुल्ताना

सलमा सुल्ताना छत्तीसगढ़ के कोरबा कुसमुंडा की रहने वाली थीं और एक सामान्य परिवार से बिलांग करती थीं। महज 18 साल की उम्र में सलमा सुल्ताना न्यूज एंकर बन गईं और अपने टैलेंट और खूबसूरती के दम पर उन्होंने बहुत ही कम समय में शोहरत की बुलंदियों को छू लिया। सलमा 10वीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही टीवी स्क्रीन पर चमकने लगीं थी और अपनी काबिलियत के दम पर उन्होंने अलग मुकाम बना लिया था। वे सिर्फ एंकरिंग तक ही सीमित नहीं थीं बल्कि न्यूज रिपोर्टिंग, स्टेज शो और दूसरे इवेंट्स पर भी धाक जमाती थीं। सलमा सुल्ताना का सपना था कि वे देश के बड़े न्यूज चैनल की स्टार एंकर बनें।

2018 में गायब हो गईं सलमा सुल्ताना

रिपोर्ट्स के मुताबिल साल 2018 में अचानक एक दिन सलमा सुल्ताना गायब हो गईं। परिवार के लोगों ने बहुत खोजबीन की लेकिन कहीं पता नहीं चला। सलमा के गायब होने के करीब 2 महीने बाद पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इस बीच सलमा को लेकर बड़ी अफवाहें तैरती रहीं लेकिन किसी ने उनके गायब होने को सीरियसली नहीं लिया। अब 5 साल बाद पता चला है कि उनके शव को दफनाया गया। इससे साफ जाहिर होता है कि सलमा की हत्या की गई और शव को डिस्पोज किया गया।

यह भी पढ़ें

किसान नेताओं की सरकार को चेतावनी- '9 जून तक बृजभूषण सिंह को गिरफ्तार करो, नहीं तो दिल्ली में होगा बड़ा प्रदर्शन'

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार