कुछ कंस्ट्रक्शन कार्यों की वजह से पानी की सप्लाई बंद की जाएगी। जल बोर्ड ने नागरिकों को सूचना देते हुए जरूरी उपयोग के लिए पानी को स्टोर करने की सलाह दी है।
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में दो दिनों तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि दिल्ली के कई क्षेत्रों में 18 घंटे सप्लाई बाधित रहेगी। 3 और 4 जून को शनिवार सुबह 10 बजे से अगले दिन रविवार सुबह 6 बजे तक पानी की सप्लाई नहीं की जाएगी। कुछ कंस्ट्रक्शन कार्यों की वजह से पानी की सप्लाई बंद की जाएगी। जल बोर्ड ने नागरिकों को सूचना देते हुए जरूरी उपयोग के लिए पानी को स्टोर करने की सलाह दी है।
नरेला में फ्लो मीटर का काम चलने से सप्लाई बाधित
दिल्ली जल बोर्ड ने बताया कि डीजेबी एसी-01 नरेला में होलंबी कलां इनलेट लाइन पर 2 नंबर फ्लोमीटर लाइन का काम चल रहा है। इस पर काम लगाने की वजह से वाटर सप्लाई को बंद किया जाएगा। हालांकि, जल बोर्ड ने लोगों से पानी पहले से स्टोर करने की अपील की है। लेकिन यह भी कहा है कि किसी एरिया में पानी के टैंकर की अगर आवश्यकता होगी तो वह रिक्वेस्ट पर वहां भेजा जाएगा।
यह क्षेत्र रहेंगे प्रभावित...
बख्तावरपुर, झंगोला, तिगीपुर, कुशक नंबर-3, मोहम्मदपुर, रमजानपुर, सिंघु, पल्ला, ताजपुर, अकबरपुर माजरा, अलीपुर, जींदपुर, बकोली, खामपुर, बुधपुर, हमीदपुर गांव, होलम्बी कलां, होलम्बी खुर्द, खेड़ा कलां, खेड़ा खुर्द, नयांबांस, मामूरपुर, पाना उद्यान पापोसियन नरेला, नरेला की यू ए कॉलोनियां, जेजे क्लस्टर नरेला, डीडीए क्षेत्र नरेला औद्योगिक क्षेत्र नरेगला, और मेट्रो विहार फेज 1 और 2, होलंबी कलां गांवों के पास, नंगली पूना गांव, कादीपुर गांव, मुखमेलपुर गांव, इब्राहिमपुर गांव, संतनगर बुराड़ी, संजय गांधी ट्रांसपोर्टनगर, समयपुर गांव, बादली गांव, लिबासपुर गांव।
पानी का टैंकर या किसी इमरजेंसी के लिए यहां करें फोन
दिल्ली के जिन क्षेत्रों में 18 घंटे तक पानी नहीं आएगी उनके लिए दिल्ली जल बोर्ड ने एक इमरजेंसी नंबर जारी किया है। यहां फोन कर पानी का टैंकर या किसी इमरजेंसी की सूचना दी जा सकती है। दिल्ली के रहने वाले 9650291442 पर फोन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:
मनीष सिसोदिया को राहत: बीमार पत्नी से मिलने के लिए HC ने दी इजाजत लेकिन करना होगा यह काम