
नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में अब देश में राहत मिलने लगी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 80500 नए मामले सामने आए और करीब 86061 लोग कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि पिछले करीब 11 दिनों से देश में लगातार 90 हजार से कम केस आए। इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ था जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो।
covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 62.23 लाख केस आ चुके हैं तो वहीं 51.84 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को करीब 1178 लोगों की मौत हुई। कुल मरने वालों की संख्या 98 हजार के करीब पहुंच चुकी है। मंगलवार को 10 लाख 86 हजार 688 टेस्ट किए गए। देश में अब तक 7.42 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं।
उपराष्ट्रपति को हुआ कोरोना
उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मंगलवार को रूटीन टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। नायडू की उम्र 71 साल है। हालांकि, उनकी पत्नी उषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.