भारत में कोरोना के एक्टीव मरीज 9.40 लाख हुए, अब तक 62.23 लाख संक्रमित, कुल मौतें 98 हजार

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में अब देश में राहत मिलने लगी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 80500 नए मामले सामने आए और करीब 86061 लोग  कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि पिछले करीब 11 दिनों से देश में लगातार 90 हजार से कम केस आए। इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ था जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो। 

rohan salodkar | Published : Sep 30, 2020 5:15 AM IST / Updated: Sep 30 2020, 10:46 AM IST

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में अब देश में राहत मिलने लगी है। पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 80500 नए मामले सामने आए और करीब 86061 लोग  कोरोना से ठीक होकर घर जा चुके हैं। हालांकि अच्छी बात ये है कि पिछले करीब 11 दिनों से देश में लगातार 90 हजार से कम केस आए।  इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ था जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो।

covid19india.org के मुताबिक, भारत में कोरोना संक्रमण से अब तक 62.23 लाख केस आ चुके हैं तो वहीं 51.84 लाख लोग इससे ठीक हो चुके हैं। मंगलवार को करीब 1178 लोगों की मौत हुई। कुल मरने वालों की संख्या 98 हजार के करीब पहुंच चुकी है। मंगलवार को 10 लाख 86 हजार 688 टेस्ट किए गए। देश में अब तक 7.42 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। 

उपराष्ट्रपति को हुआ कोरोना

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू भी मंगलवार को रूटीन टेस्ट के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। फिलहाल उन्हें होम क्वारैंटाइन किया गया है। नायडू की उम्र 71 साल है। हालांकि, उनकी पत्नी उषा नायडू की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है। वे सेल्फ आइसोलेशन में हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता