कोरोना मुक्त हुआ तेलंगाना, एकमात्र मरीज भी बीमारी से उबरा, अस्पताल से मिली छुट्टी

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना से दिल को खुश करने वाली खबर सामने आई है। राज्य में कोरोना से पीड़ित एकमात्र मरीज ने भी बीमारी से छुटकारा पा लिया है। भारत में यह चौथा मामला है जब कोरोना के किसी मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2020 4:05 PM IST / Updated: Mar 13 2020, 10:01 PM IST

हैदराबाद. कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच तेलंगाना से दिल को खुश करने वाली खबर सामने आई है। राज्य में कोरोना से पीड़ित एकमात्र मरीज ने भी बीमारी से छुटकारा पा लिया है। वायरस से पूरी रह ठीक होने के बाद इस व्यक्ति को अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है। भारत में यह चौथा मामला है जब कोरोना के किसी मरीज का सफलतापूर्वक इलाज किया गया है। इससे पहले केरल में इस वायरस से संक्रमित तीन लोगों को इलाज के जरिए ठीक किया गया था। 

कोरोना से दुनियाभर में अब तक 5 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में भी इसके 88 मामले सामने आ चुके हैं। इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। संक्रमण को रोकने के लिए सरकार सभी तरह के ऐसे कार्यक्रमों पर रोक लगा दी है, जहां बड़ी मात्रा में लोग एकत्रित होते हैं। खेल से जुड़े सभी आयोजनों को स्थगित कर दिया गया है या स्टेडियम में दर्शकों को जाने की इजाजत नहीं दी गई है। 

भारत में जिन लोगों में इस वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है उनमें अधिकतर लोग विदेश यात्रा में गए थे। इसके बाद सरकार ने 15 अप्रैल तक सभी तरह के वीजा रद्द कर दिए हैं। एयरपोर्ट पर सभी लोगों की स्क्रीनिंग की जा रही है और कोरोना से संक्रमित देशों से आने वाले लोगों को एहतियातन 14 दिनों तक निगरानी में रखा जा रहा है।  

Share this article
click me!