
नई दिल्ली. भारत में मंगलवार को कोरोना ने फिर से 'अमंगल' के संकेत दिए। एक दिन में कोरोना के नए केस ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार को 1 लाख 85 हजार 104 नए मरीज मिले। इस दौरान 82,231 ठीक हुए, लेकिन 1,026 की मौत हो गई। 1 लाख 1 हजार 835 लोगों का इलाज चल रहा है। अगर पिछले साल की बात करें, तो 15 सितंबर, 2020 में सबसे अधिक 1,281 मौतें हुई थीं। भारत में अब तक 13.7M आए हैं। इनमें से 12.3M ठीक हो चुके हैं, जबकि 171K मौत हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें, तो अब तक 137M आ चुके हैं। इनमें 78.2M ठीक हो चुके हैं, जबकि 2.96M मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में COVID19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 82.04% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।
टॉप 10 राज्य
महाराष्ट्र इस मामले में सबसे खतरनाक स्थिति में है। यहां +60,212 नए केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर है +17,963 नए केस के साथ उत्तर प्रदेश है। तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ +15,121 है। चौथे नंबर पर दिल्ली +13,468 है। पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश +8,998, छठवें नंबर पर कर्नाटक +8,778, सातवें नंबर पर केरल +7,515, आठवें नंबर पर तमिलनाडु +6,984, नौवें नंबर पर गुजरात +6,690 और दसवें नंबर पर +5,528 नए केस के साथ राजस्थान है।
यह भी जानें..
इस बीच हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को करीब 40 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।
देखें किस राज्य में कोरोना की क्या स्थिति
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.