रायसीना डायलॉग: आर्थिक विकास की दौड़ में दुनिया मानवता को भूल गई, नतीजा कोरोना जैसी महामारी के हालात बने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना महामारी के लिए दुनिया की आर्थिक रेस को जिम्मेदार बताया है। मोदी ने कहा कि आर्थिक विकास की रेस में हम इतने भागे जा रहे हैं कि मानवता पीछे छूट गई। कोरोना जैसी महामारी के हालात बन गए। मोदी मंगलवार को रायसीना डायलॉग के 6th संस्करण का उद्घाटन कर रहे थे। यह संवाद 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 2:28 AM IST / Updated: Apr 14 2021, 09:23 AM IST

नई दिल्ली. आर्थिक विकास की रेस ने दुनिया में मानवता को पीछे छोड़ दिया है। कोरोना जैसी महामारी इसी का परिणाम है। प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया से आह्वान किया कि सबको ऐसी व्यवस्था बनाने पर ध्यान देना चाहिए, जिससे आगे की चुनौतियों से निपटा जा सके। मोदी मंगलवार को रायसीना डायलॉग के 6th संस्करण का उद्घाटन कर रहे थे। यह संवाद 13 से 16 अप्रैल तक चलेगा। बता दें कि हर साल होने वाले इस संवाद में भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर विभिन्न देश सलाह-मश्वरा करते हैं। लेकिन इस बार कोरोना महामारी भी विशेषतौर पर चर्चा हुई।

मोदी ने कहा
मोदी ने कोरोना महामारी को हराने के लिए मानवजाति को एक साथ आने का आह्वान किया। उन्होंने कहा ऐसी महामारी एक शताब्दी पहले आई थी। भारत ने अपने 130 करोड़ लोगों को कोरोना से बचाने के साथ ही इस महामारी से लड़ रहे दूसरे देशों की भी मदद की।

विदेश मंत्री ने कहा
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सहयोग के चलते ही भारत दुनिया को वैक्सीन सप्लाई कर सका। जयशंकर ने बताया कि महाराष्ट्र्, ओडिशा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और पंजाब जैसे राज्य वैक्सीन की कमी से जूझ रहे हैं। वैक्सीनेशन के लिए उम्र की सीमा हटाने की मांग भी उठ रही है।

यह भी जानें

Share this article
click me!