Corona Update: एक दिन में रिकॉर्ड 1.85 लाख केस और 1,026 मौतें, 5 राज्यों में महामारी आउट ऑफ कंट्रोल

देश में कोरोना संक्रमण रोकने विभिन्न राज्यों में कड़ी पाबंदियां लगाई गई हैं। आवश्यक चीजों को छोड़कर बाकी सबकुछ बंद हो चुका है। बता दें कि देश में कोरोना ने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ 1.85 लाख नए केस मिले हैं। इनमें महाराष्ट्र फिर से टॉप पर पहुंच गया है। यहां +60,212 नए केस मिले हैं। इसके बाद नंबर आता है उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, कर्नाटक, मध्य प्रदेश और केरल का। पिछले 24 घंटे में 1,026 मौतें हुई हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 3:32 AM IST / Updated: Apr 14 2021, 04:00 PM IST

नई दिल्ली. भारत में मंगलवार को कोरोना ने फिर से 'अमंगल' के संकेत दिए। एक दिन में कोरोना के नए केस ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मंगलवार को 1 लाख 85 हजार 104 नए मरीज मिले। इस दौरान 82,231 ठीक हुए, लेकिन 1,026 की मौत हो गई। 1 लाख 1 हजार 835 लोगों का इलाज चल रहा है। अगर पिछले साल की बात करें, तो 15 सितंबर, 2020 में सबसे अधिक 1,281 मौतें हुई थीं। भारत में अब तक 13.7M आए हैं। इनमें से 12.3M ठीक हो चुके हैं, जबकि 171K मौत हो चुकी है। अगर दुनियाभर की बात करें, तो अब तक 137M आ चुके हैं। इनमें 78.2M ठीक हो चुके हैं, जबकि 2.96M मौत हो चुकी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा-महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान में COVID19 के नए मामलों में बढ़ोतरी हुई है। कोरोना वायरस के 82.04% नए मामले इन 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से हैं।

टॉप 10 राज्य
महाराष्ट्र इस मामले में सबसे खतरनाक स्थिति में है। यहां +60,212 नए केस मिले हैं। दूसरे नंबर पर है +17,963 नए केस के साथ उत्तर प्रदेश है। तीसरे नंबर पर छत्तीसगढ़ +15,121 है। चौथे नंबर पर दिल्ली +13,468 है। पांचवें नंबर पर मध्य प्रदेश +8,998, छठवें नंबर पर कर्नाटक +8,778, सातवें नंबर पर केरल +7,515, आठवें नंबर पर तमिलनाडु +6,984, नौवें नंबर पर गुजरात +6,690 और दसवें नंबर पर +5,528 नए केस के साथ राजस्थान है।

Latest Videos

यह भी जानें..
इस बीच हेल्थ मिनिस्ट्री की रिपोर्ट के मुताबिक, टीका उत्सव के तीसरे दिन मंगलवार को करीब 40 लाख लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक देश में कुल 11,11,79,578 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है।

देखें किस राज्य में कोरोना की क्या स्थिति

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ दुनिया का सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल