देश में कोरोना: 3 दिन में फिर बढ़े 16000 केस, वैक्सीन के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट जाएगी राजस्थान सरकार

भारत में कोरोना के मामलों में अभी भी मामूली उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है। पिछले 3 दिन में 16000 नए केस मिले। 24 मई को 1.95 लाख केस मिले थे, जबकि 25 मई को 2.08 लाख। अब पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान रिकवरी में भी मामूली उतार देखा गया। 25 मई को 2.95 लाख लोग ठीक हुए थे, जबकि पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख लोग रिकवर हुए। जानिए कोरोना से जुड़ा नया आंकड़ा...

Asianet News Hindi | Published : May 27, 2021 4:01 AM IST / Updated: May 27 2021, 03:19 PM IST

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहे हैं। नए केस बेशक लंबी छलांग नहीं मार रहे, लेकिन मौतों का आंकड़ा अभी भी 4000 के आसपास ही जा रहा है। पिछले 3 दिन में 16000 नए केस मिले। 24 मई को 1.95 लाख केस मिले थे, जबकि 25 मई को 2.08 लाख। अब पिछले 24 घंटे में 2.11 लाख नए केस मिले हैं। इस दौरान रिकवरी में भी मामूली उतार देखा गया। 25 मई को 2.95 लाख लोग ठीक हुए थे, जबकि पिछले 24 घंटे में 2.82 लाख लोग रिकवर हुए। देश में अब तक 2.73 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इस समय देश में 24 लाख से अधिक एक्टिव केस हैं, जबकि अब तक 2.46 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक 3.15 लाख मौतें हो चुकी हैं।

कोरोना संक्रमण के खिलाफ लड़ाई
उत्तर प्रदेश: मेरठ ज़िला प्रशासन ने एंबुलेंस के दाम तय कर दिए हैं। SP ट्रैफिक ने बताया, ''बिना ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किलोमीटर के लिए 1000 रुपये, ऑक्सीजन वाली एंबुलेंस 10 किलोमीटर के लिए 1500 रुपये और वेंटिलेटर वाली एंबुलेंस का रेट 2500 रुपये है।

Latest Videos

राजस्थान: स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा ने कहा-हमारी सरकार ने फैसला किया है कि सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे और वो भारत सरकार को दिशानिर्देश जारी करे कि आप ग्लोबल टेंडर करें, खर्चा चाहे राज्य सरकारें देंगी। आज हमारे पास वैक्सीन नहीं है इसलिए वैक्सीनेशन रोक दिया है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड 150 रुपये में भारत सरकार को दी जा रही है वो राज्यों को 300-400 में क्यों मिल रही है। देश में एक कीमत रहनी चाहिए। ग्लोबल टेंडर से खरीदें तो कीमत 4 गुनी और हो जाएगी।

छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा-कोविन ऐप में जो रजिस्ट्रेशन नहीं करा रहे हैं, उसे वे बोलते हैं कि वैक्सीन खराब हो गई है। हमारे यहां भारत सरकार के गाइडलाइन से कम वैक्सीन खराब हुई है। जिसमें 45 वर्ष से उपर में 0.6% और 18-44 वर्ष में लगभग 0.8% है। केंद्र की गाइडलाइन 1.6% से हमारा आधे से भी कम है। मैंने आज वैक्सीन की दूसरी डोज ली। जिन्होंने पहला डोज ले लिया है वे दूसरी डोज़ अवश्य लें, उनके लिए वैक्सीन की कोई कमी नहीं है। कोरोना 5% से कम हो चुका है। जनजीवन सामान्य करने की कोशिश कर रहे हैं। कोरोना के नियमों का पालन करना बहुत ज़रूरी है।

महाराष्ट्र में रिकवरी घटी, मौतों के मामले में पहले नंबर पर
महाराष्ट्र में पिछले दिनों की तुलना में रिकवरी कम हुई है। यहां 24 घंटे में 24 हजार से अधिक नए केस मिले, जबकि रिकवरी 23000 के आसपास हुई। यहां एक दिन में 992 लोगों की मौत हुई है। लेकिन जिन राज्यों में पहले केस बढ़े या अब बढ़ रहे हैं, वहां रिकवरी बेहतर है। जैसे-कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश में 60% से अधिक रिकवरी हुई है।

मौतों पर अंकुश लगाना एक चुनौती
कोरोना की दूसरी लहर में मौतों की संख्या बढ़ गई है। दुनिया में मौतों के मामलों में भारत तीसरे नंबर पर आ गया है। भारत में अब तक 315,263 मौतें हो चुकी हैं। पहले नंबर पर अमेरिका है। यहां अब तक 606,179 मौतें हो चुकी हैं। दूसरे नंबर पर ब्राजील है। यहां अब तक 454,623 मौतें हो चुकी हैं। चौथे नंबर पर मैक्सिको है। यहां अब तक 222,232 मौतें हो चुकी हैं। जबकि 127,748 मौतों के साथ यूके पांचवें नंबर है। इसके बाद इटली में 125,622 मौतें और रूस में 119,600 सबसे अधिक मौतें हुईं।


 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोड़ेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पं. बंगाल
हरियाणा चुनाव के10 अमीर प्रत्याशीः बिजनेसमैन सावित्री जिंदल से धनवान है यह कैंडीडेट
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म