
श्रीनगर. कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई में वैक्सीनेशन को एक अहम हथियार माना जा रहा है। देश में वैक्सीनेशन अभियान युद्धस्तर पर चल रहा है। इसकी सफलता के लिए स्वास्थ्य कर्मचारी पूरी शिद्दत से जुटे हैं। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले से एक वीडियो सामने आया है। इसमें दुर्गम इलाकों में वैक्सीनेशन अभियान के लिए जाते स्वास्थ्य कर्मचारी नदी पार करते दिखाई दे रहे हैं। घाटी में ज्यादातर इलाके दुर्गम क्षेत्रों में हैं। यहां तक पहुंचने के लिए स्वास्थ्य कर्मचारियों को नदी-नाले और जंगल तक पार करने पड़ रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। लोग इन स्वास्थ्य कर्मचारियों की तारीफ कर रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में 29 हजार से अधिक केस
जम्मू-कश्मीर में पिछले 24 घंटे में 1723 नए केस सामने आए हैं। यहां अभी 29 हजार से अधिक मामले एक्टिव हैं। अब तक 2.64 लाख के करीब केस आ चुके हैं। यहां पिछले 24 घंटे में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। अभी तक 4 हजार से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें मास्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona
JammuAndKashmir pic.twitter.com/9x2CH6ogb6
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.