विश्व पर्यावरण दिवसः पीएम मोदी देंगे ‘Biofuel for better environment’ का संदेश

Published : Jun 04, 2021, 08:06 PM IST
विश्व पर्यावरण दिवसः पीएम मोदी देंगे ‘Biofuel for better environment’ का संदेश

सार

विश्व पर्यावरण दिवस पर हर साल एक थीम पर एनवायरमेंट बचाने के लिए मुहिम चलाई जाती है। इस साल ‘बायोफ्यूल फाॅर बेटर एनवायरनमेंट’ चलाया जाएगा। पीएम मोदी इस थीम को लांच करने के साथ देश को बायोफ्यूल के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेंगे।

नई दिल्ली। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को पर्यावरण की रक्षा का संदेश देंगे। पीएम मोदी पृथ्वी को हराभरा रखने और जीवन को सुरक्षित रखने के लिए ‘बायोफ्यूल’ के अधिक से अधिक इस्तेमाल के लिए अपील करेंगे। 

इस साल थीम ‘बायोफ्यूल फाॅर बेटर एनवायरनमेंट’ 

विश्व पर्यावरण दिवस पर हर साल एक थीम पर एनवायरमेंट बचाने के लिए मुहिम चलाई जाती है। इस साल ‘बायोफ्यूल फाॅर बेटर एनवायरनमेंट’ चलाया जाएगा। पीएम मोदी इस थीम को लांच करने के साथ देश को बायोफ्यूल के इस्तेमाल के लिए प्रेरित करेंगे। पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में पीएम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। कार्यक्रम शनिवार को सुबह 11 बजे आयोजित किया गया है।  
 

PREV

Recommended Stories

बिना डरे बाड़ फांदकर भारत में कुछ यूं घुसते हैं बांग्लादेशी, यकीन ना हो तो देख लो ये वीडियो!
गोवा नाइटक्लब आग: लूथरा ब्रदर्स की थाईलैंड में हिरासत की पहली तस्वीरें