काठमांडु से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट, एयरइंडिया ने डायवर्ट कर लैंड कराया जयपुर

Published : Jun 04, 2021, 07:01 PM IST
काठमांडु से दिल्ली आ रही थी फ्लाइट, एयरइंडिया ने डायवर्ट कर लैंड कराया जयपुर

सार

सुरक्षित लैंडिंग के बाद अब फ्लाइट के अधिकारी दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए हरी झंड़ी मिलने के इंतजार में हैं। मौसम सही होने के बाद फ्लाइट को अनुमति मिल सकेगी।   

नई दिल्ली। दिल्ली में मौसम बेहद खराब है। मौसम की वजह से एयरइंडिया की फ्लाइट को दिल्ली की बजाय जयपुर डायवर्ट किया गया। फ्लाइट काठमांडु से आ रही थी। 

जयपुर से दिल्ली आने का हो रहा इंतजार

काठमांडु-दिल्ली फ्लाइट को मौसम की वजह से जयपुर में उतारा गया है। सुरक्षित लैंडिंग के बाद अब फ्लाइट के अधिकारी दिल्ली के लिए उड़ान भरने के लिए हरी झंड़ी मिलने के इंतजार में हैं। मौसम सही होने के बाद फ्लाइट को अनुमति मिल सकेगी। 
 

PREV

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग