coronavirus: दिल्ली में ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को कंट्रोल करने का संघर्ष, DDMA की आज अहम बैठक

दुनिया के बाकी देशों के साथ भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) तेजी से फैल रहा है। खासकर, दिल्ली और मुंबई की स्थिति खराब है। मुंबई में 70% जबकि दिल्ली में 50% केस बढ़ गए हैं। इसी सिलसिले में 29 दिसंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(Delhi Disaster Management Authority-DDMA) की एक अहम बैठक होने जा रही है।
 

नई दिल्ली. दुनिया के बाकी देशों के साथ भारत में भी कोरोना का नया वैरिएंट ओमिक्रोन (new variant Omicron) तेजी से फैल रहा है। खासकर, दिल्ली और मुंबइ की स्थिति खराब है। मुंबई में 70% जबकि दिल्ली में 50% केस बढ़ गए हैं। इसी सिलसिले में 29 दिसंबर को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(Delhi Disaster Management Authority-DDMA) की एक अहम बैठक होने जा रही है।

दिल्ली में यलो अर्ल जारी करना पड़ा है
28 दिसंबर को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौज़ूदा COVID 19 की स्थिति पर एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की थी। इसमें उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन मास्क पहनकर रखें। इस बीच दिल्ली में यलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। यानी दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स एक्शन प्लान लागू होगा। बता दें कि ‘येलो’ अलर्ट तब जारी किया जाता है, जब कोविड संक्रमण दर लगातार दो दिनों तक 0.5 प्रतिशत से अधिक रहती है। इसमें रात्रि कर्फ्यू, स्कूलों व कॉलेजों को बंद करना, गैर आवश्यक सामान की दुकानों को ऑड-ईवन आधार पर खोलना और मेट्रो ट्रेनों व सार्वजनिक परिवहन की बसों में यात्रियों के बैठने की क्षमता आधी करने जैसी पाबंदियां लगाई जाती हैं। क्या-क्या पाबंदियां हैं क्लिक करके पढ़ें

Latest Videos

देश में कोरोना की स्थिति
गुजरात के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मनोज अग्रवाल ने कहा-हमारे पास करीब 35 लाख वैक्सीन है, हमारी टीम टीकाकरण के लिए तैयार है। सरकार ने बच्चों को कोवैक्सीन देने के लिए कहा है तो हमारे पास कोवैक्सीन का भी सप्लाई स्टॉक है। वे मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग के साथ बच्चों के टीकाकरण और बूस्टर डोज़ को लेकर हुई बैठक के बाद बोल रहे थे।  60 वर्ष से अधिक उम्र वाले लोगों और फ्रंटलाइन तथा हेल्थ वर्कर्स को कौन-सा टीका दिया जाएगा ये अभी तय नहीं हुआ है लेकिन हमारी टीम टीकाकरण के लिए तैयार है।

उत्तर प्रदेश में 27 दिसंबर को जारी किए गए आदेश में राज्य को कोविड प्रभावित राज्य घोषित किया गया है। ये आदेश 31 मार्च 2022 तक या अगले आदेश जारी किए जाने तक प्रभावी रहेगी।

कनार्टक के कलबुर्गी में नाइट कर्फ्यू के दौरान पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है। DCP ने बताया,"नाइट कर्फ्यू 28 दिसंबर से 7 जनवरी तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। इस दौरान जरूरी सेवाएं जारी रहेंगी। सभी बार, होटल, रेस्टोरेंट और अन्य दुकानें 10 बजे के बाद बंद रहेंगे।"

गोवा में मंगलवार को एक्सपर्ट कमेटी की बैठक की हुई थी। इसके बाद सीएम प्रमोद सावंत ने कहा-बैठक में समीक्षा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग और बाकी लोगों को बुलाया गया था। मंगलवार को पॉजिटिविटी रेट 4.01% पर गया है, पॉजिटिविटी दर बढ़ी है। गोवा में अधिकतम पर्यटक आए हैं इसलिए अभी हम नाइट कर्फ्यू नहीं लगा रहे हैं।

यह भी पढ़ें
केंद्र ने कहा- बच्चों को टीका लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दें, 3 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन
भारत में अब तक 8 वैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी, इनके बारे में वह सब कुछ जो आपको जानना जरूरी है...

 pic.twitter.com/hmBjBy3sJT

pic.twitter.com/pSjQtkmTZs

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina