Action Against Corona: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन; पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

Published : Apr 07, 2021, 08:08 AM ISTUpdated : Apr 07, 2021, 04:28 PM IST
Action Against Corona: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन; पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

सार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग बार-बार दुहरा रहा है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग यानी कोरोना गाइडलाइन का पालन संक्रमण को रोक सकता है, लेकिन कई राज्यों में बड़ी लापरवाहियां सामने आ रही हैं। नतीजा देखिए कि देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ एक दिन में(मंगलवार को) 1.15 लाख नए केस मिले। वहीं, 630 लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ-डे भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर मोदी ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि फिर मुस्कराएगा इंडिया, फिर जीत जाएगा इंडिया।

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जनजीवन को फिर से बेपटरी पर लाने के कगार पर पहुंचा दिया है। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहली बार एक दिन में 1 लाख 15 हजार 239 नए केस सामने आए, जबकि 630 लोगों ने अपनी जान गंवाई। जनवरी के मुकाबले अप्रैल में संक्रमण 5 गुना स्पीड से फैला है। भारत में अब तक 12.7M केस आ चुके हैं। इनमें 11.7M रिकवर हुए, लेकिन 166K को अपनी जान गंवानी पड़ी। अगर दुनियाभर की बात करें तो अब तक 132M केस आ चुके हैं। इसमें से 74.7M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.86M को अपनी जान गंवानी पड़ी।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच किस राज्य ने उठाया क्या कदम, जानें...

- छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार ने ये फैसला एक दिन में 2 हजार 821 मामले सामने आने के बाद किया।

- मध्य प्रदेशमप्र-छत्तीसगढ़ बस सेवा बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ बस संचालन को 15 अप्रैल तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

- तमिलनाडु: मद्रास हाईकोर्ट की सरकार को फटकार
मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कोरोना से स्थिति खतरनाक होती जा रही है। लेकिन अभी तक कोई लॉकडाउन नहीं लगाया गया। ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं। 

- पंजाब: 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान
पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। यह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा राज्य में राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी।

- कर्नाटक : बेंगलुरु में धारा 144 लागू
बेंगलुरु में कोरोना को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां अपार्टमेंट-आवासीय परिसरों में स्विमिंग पूल, जिम, पार्टी हॉल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। 


ये भी जानें

  • इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर सुझाव दिया था कि 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को टीका लेने की अनुमति देनी चाहिए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने भी उम्र सीमा में ढील देने का अनुरोध किया था। अब राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि जरूरतों और इच्छाओं पर बहस करना बकवास है। देश के हर नागरिक को सुरक्षित जीवन जीने का हक है।
  • त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब की कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।
  • हाईकोर्ट का फैसला: दिल्ली में कार में अकेले चल रहे व्यक्ति को भी लगाना होगा मास्क। सोमवार को अकेले बिना मास्क के कार चला रहे व्यक्ति का चालान काटे जाने के मामले में दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई थी। इस पर न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह की पीठ ने मौखिक तौर पर कहा था कि मास्क पहनने में इतनी आपत्ति क्यों? 
  • भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस वैक्सीन की 33 लाख से ज़्यादा डोज़ दी गईं। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 8.7 करोड़ के पार पहुंच गया है।
  • भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार, भारत में मंगलवार तक कोरोना वायरस के लिए कुल 25,14,39,598 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 12,08,329 सैंपल कल टेस्ट किए गए।
  • खतरनाक स्थिति: मंगलवार को यहां देश में सबसे अधिक 55469 केस मिले। इसके बाद नंबर आता है छत्तीसगढ़ का। यहां रिकॉर्ड 9,921 मामले सामने आए हैं। 
  • दिल्ली: दिल्ली AIIMS ने 8 अप्रैल से OPD स्थाई रूप से बंद कर दी है। यहां 30 अप्रैल तक रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू रहेगा। दिल्ली पुलिस ने आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं के लिए लगे व्यक्तियों के लिए पहले भी पास जारी किए थे। मांग पर नए सिरे से मूवमेंट पास फिर से जारी किए जाएंगे। इसके लिए आवेदन करने के लिए दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं।

वर्ल्ड हेल्थ डे पर मोदी का संदेश
7 अप्रैल को दुनिया वर्ल्ड हेल्थ डे मनाती है। यह दूसरी बार है, जब यह दिन कोरोनाकाल में आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई पर फोकस करें, सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। मोदी ने ट्वीट में लिखा कि 'आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आइए हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करें बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें, जो बहादुरी से कोविड-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। मोदी ने ट़्वीट में लिखा-फिर मुस्कराएगा इंडिया, फिर जीत जाएगा इंडिया।

 
शरद पवार ने लगवाई वैक्सीन

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली