Action Against Corona: रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन; पंजाब में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने लोगों को चिंता में डाल दिया है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग बार-बार दुहरा रहा है कि मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग यानी कोरोना गाइडलाइन का पालन संक्रमण को रोक सकता है, लेकिन कई राज्यों में बड़ी लापरवाहियां सामने आ रही हैं। नतीजा देखिए कि देश में पहली बार रिकॉर्ड तोड़ एक दिन में(मंगलवार को) 1.15 लाख नए केस मिले। वहीं, 630 लोगों को अपनी जान तक गंवानी पड़ी। 7 अप्रैल को वर्ल्ड हेल्थ-डे भी मनाया जा रहा है। इस मौके पर मोदी ने देशवासियों को संदेश देते हुए कहा कि फिर मुस्कराएगा इंडिया, फिर जीत जाएगा इंडिया।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 2:38 AM IST / Updated: Apr 07 2021, 04:28 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना की दूसरी लहर ने जनजीवन को फिर से बेपटरी पर लाने के कगार पर पहुंचा दिया है। मंगलवार को देश में कोरोना संक्रमण ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। पहली बार एक दिन में 1 लाख 15 हजार 239 नए केस सामने आए, जबकि 630 लोगों ने अपनी जान गंवाई। जनवरी के मुकाबले अप्रैल में संक्रमण 5 गुना स्पीड से फैला है। भारत में अब तक 12.7M केस आ चुके हैं। इनमें 11.7M रिकवर हुए, लेकिन 166K को अपनी जान गंवानी पड़ी। अगर दुनियाभर की बात करें तो अब तक 132M केस आ चुके हैं। इसमें से 74.7M रिकवर हो चुके हैं, जबकि 2.86M को अपनी जान गंवानी पड़ी।

कोरोना की बढ़ती रफ्तार के बीच किस राज्य ने उठाया क्या कदम, जानें...

- छत्तीसगढ़ के रायपुर में 9 से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 19 अप्रैल तक लॉकडाउन लगाने का ऐलान किया गया है। सरकार ने ये फैसला एक दिन में 2 हजार 821 मामले सामने आने के बाद किया।

Latest Videos

- मध्य प्रदेशमप्र-छत्तीसगढ़ बस सेवा बंद
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने छत्तीसगढ़ के साथ बस संचालन को 15 अप्रैल तक के लिए अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया है।

- तमिलनाडु: मद्रास हाईकोर्ट की सरकार को फटकार
मद्रास हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजीब बनर्जी ने कोरोना की स्थिति को लेकर सरकार को फटकार लगाई है। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में कोरोना से स्थिति खतरनाक होती जा रही है। लेकिन अभी तक कोई लॉकडाउन नहीं लगाया गया। ना ही लोग मास्क लगा रहे हैं। 

- पंजाब: 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान
पंजाब सरकार ने 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। यह रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा। इसके अलावा राज्य में राजनीतिक कार्यक्रमों पर भी रोक रहेगी।

- कर्नाटक : बेंगलुरु में धारा 144 लागू
बेंगलुरु में कोरोना को देखते हुए धारा 144 लागू कर दी गई है। यहां अपार्टमेंट-आवासीय परिसरों में स्विमिंग पूल, जिम, पार्टी हॉल के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। 


ये भी जानें

वर्ल्ड हेल्थ डे पर मोदी का संदेश
7 अप्रैल को दुनिया वर्ल्ड हेल्थ डे मनाती है। यह दूसरी बार है, जब यह दिन कोरोनाकाल में आया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि कोरोना से लड़ाई पर फोकस करें, सारे प्रोटोकॉल का पालन करें। मोदी ने ट्वीट में लिखा कि 'आज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आइए हम न केवल एक दूसरे के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करें बल्कि उन सभी डॉक्टरों, नर्सों, चिकित्सा कर्मचारियों और स्वास्थ्य कर्मचारियों के प्रति अपनी कृतज्ञता व्यक्त करें, जो बहादुरी से कोविड-19 खतरे के खिलाफ लड़ाई का नेतृत्व कर रहे हैं। मोदी ने ट़्वीट में लिखा-फिर मुस्कराएगा इंडिया, फिर जीत जाएगा इंडिया।

 
शरद पवार ने लगवाई वैक्सीन

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

हरियाणा चुनाव 2024 क्यों बुरी तरह हारी कांग्रेस? जानें 10 सबसे बड़े कारण । Election Result
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 सालों का रिकॉर्ड: हिट हुआ फॉर्मूला, 60 नए कैंडिडेट्स में से भी 34 जीते
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट