कोरोना: एक हफ्ते बाद दो दिन से लगातार आ रहे 50 हजार से ज्यादा मरीज, अबतक 83 लाख से ज्यादा मामले दर्ज

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आंकड़ें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही के दिनों में भारत के कोरोना आंकड़ों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। बता दें कि एक हफ्ते बाद फिर एक बार नए केस का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। देश में गुरूवार को 50 हजार 200 के करीब नए मरीज मिले। इस दौरान 704 लोगों ने इससे दम तोड़ दिया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 5, 2020 8:57 AM IST

नई दिल्ली. भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के आंकड़ें कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। हाल ही के दिनों में भारत के कोरोना आंकड़ों में मामूली बढ़त देखने को मिली है। बता दें कि एक हफ्ते बाद फिर एक बार नए केस का आंकड़ा 50 हजार के पार हो गया है। देश में गुरूवार को 50 हजार 200 के करीब नए मरीज मिले। इस दौरान 704 लोगों ने इससे दम तोड़ दिया। इससे पहले 28 अक्टूबर को 50 हजार 188 केस आए थे। इस दौरान मौतों का आंकड़ा भी 700 के करीब रहा। बीते 15 दिनों में यह सबसे ज्यादा है। इससे पहले 21 अक्टूबर को कुल 701 संक्रमितों की मौत हुई थी।

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 7 हफ्तों से कोरोना वायरस के औसत दैनिक नए मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। लेकिन केरल, दिल्ली, बंगाल और मणिपुर में कोरोना के मामलों में तेजी देखी गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को कहा कि 3 अक्टूबर और 3 नवंबर के बीच केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और मणिपुर में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़े हैं।

84 लाख के करीब हुए मामले
देश में अब तक 83 लाख 63 हजार 412 लोग संक्रमित पाए जा चुके हैं। इनमें से 77 लाख 10 हजार 630 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 1 लाख 24 हजार 354 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं तो वहीं वर्तमान में 5 लाख के करीब मरीजों का इलाज देश में किया जा रहा है।

डेथ रेट में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में डेथ रेट 1.57% से घटकर 1.49% रह गया है। प्रतिशत में देखें तो देश में अब तक 92.9% लोग इससे संक्रमित होकर ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट में लगातार इजाफा हो रहा है। 6.42% मरीज ऐसे हैं जिनका अभी इलाज चल रहा है।

Share this article
click me!