कोरोना: अब कांग्रेस नेता सचिन पायलट कोरोना पॉजिटिव, बोले - मुझसे संपर्क में आए लोग अपना टेस्ट करवा लें

कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। सचिन ने कहा कि जो लोग भी बीते दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवा लें। उन्होंने कहा है कि डॉक्‍टर की सलाह ले रहा हूं और जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद है।'

जयपुर.कांग्रेस नेता सचिन पायलट गुरुवार को कोरोना पॉजिटिव पाई गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आईं है। सचिन ने कहा कि जो लोग भी बीते दिनों में मेरे संपर्क में आएं हैं वे जरूरत पड़ने पर टेस्ट करवा लें। उन्होंने कहा है कि डॉक्‍टर की सलाह ले रहा हूं और जल्‍द ठीक होने की उम्‍मीद है।'

 

बता दें कि हाल ही में हुए बिहार विधानसभा चुनाव और कईं राज्यों के उपचुनावों से पहले पार्टी के प्रचार और रैलियों के लिए कांग्रेस नेता सचिन पायलट को कांग्रेस ने स्टार प्रचारकों में शामिल किया था। इसीलिए वे पिछले महीने अक्टूबर में पार्टी का प्रचार करने बिहार समेत कई राज्यों के दौरे पर गए थे।

उधर, कोविशील्ड को तीसरे फेज की मंजूरी मिली

भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच गुरुवार को एक अच्छी खबर आई है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) ने गुरुवार को बताया कि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका की कोरोना वैक्सीन कोवीशील्ड के चार करोड़ डोज तैयार कर लिए गए हैं। इंस्टीट्यूट ने इसके साथ ही बताया कि कोवीशील्ड के तीसरे और फाइनल फेज ट्रायल के लिए कुल 1600 लोगों का रजिस्ट्रेशन भी पूरा हो चुका है।

बता दें कि इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की निगरानी में कोवीशील्ड वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है। सीरम इंस्टीट्यूट ने अमेरिकी कंपनी नोवावैक्‍स से भी कोवावैक्स वैक्‍सीन के लिए टाईअप किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  नोवावैक्‍स ने सीरम इंस्टीट्यूट के साथ मिलकर साल 2021 में 100 करोड़ डोज सप्लाई करने का करार किया है।

एक्टिव मामलों में फिर हो रही बढोतरी

बीते एक महीने से देश में कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में भारी गिरावट देखी जा रही थी। लेकिन हाल ही में देश के कुछ राज्यों में एक्टिव मामलों में फिर से हो रही बढ़ोतरी चिंता का विषय बन गई है। बुधवार को देश में करीब 48 हजार नए कोरोना मामले सामने आए, इसी दौरान 52 हजार 704 मरीज ठीक होकर घर चले गए तो 550 लोगों की मौत हो गई। भारत में अब तक कुल 86.84 लाख केस आ चुके हैं तो कुल 80.64 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं कुल मौतों की बात करें तो देश में अब तक 1.28 लाख मरीजों की मौत हो चुकी है।

इन राज्यों में फिर बढ़े मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, बुधवार को देश में 4 हजार 988 एक्टिव मामले बढ़े, इनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 4 हजार 351 कोरोना मरीज कम हुए। 17 राज्यों में एक्टिव मामले कम हुए हैं तो 16 राज्यों में बढ़े हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

ब्राजील में संस्कृत मंत्रों के साथ हुआ पीएम मोदी का स्वागत, G20 Summit में होंगे शामिल
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024