Covid 19: महाराष्ट्र की जेलों में भी कोराना का कहर, 104 जेल स्टाफ और 259 कैदी संक्रमित, 17 की मौत

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में कैदियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। राज्यभर के 1685 कैदियों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का डोज दिया गया है। इनमें से 1230 कैदी अंडर ट्रायल हैं जबकि 455 सजायाफ्ता। 
 

Asianet News Hindi | Published : Apr 20, 2021 12:15 PM IST

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना का कहर लगातार जारी है। पूरे प्रदेश में हाहाकार मचा हुआ है। अस्पतालों में आईसीयू बेड नहीं मिल रहे तो कई जगहों पर आक्सीजन के अभाव में डाॅक्टर मरीजों को बचा नहीं पा रहे हैं। कोरोना ने राज्य की जेलों में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। राज्य भर की जेलों में 363 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं। जबकि 17 की जान जा चुकी है। 

कैदी और स्टाॅफ दोनों हो रहे संक्रमित
राज्यभर के जेलों से मिली सूचना के मुताबिक जेलों में 362 कोरोना पाॅजिटिव मरीज हैं। इनमें से 259 कैदी हैं जो विभिन्न सजाएं काट रहे हैं। जबकि 104 जेल स्टाॅफ भी संक्रमित हो गया है। 

Latest Videos

17 लोगों की जेल में जा चुकी है जान
कोरोना की वजह से महाराष्ट्र की जेलों में 17 की जान जा चुकी है। कोरोना संक्रमण की वजह से 9 कैदियों व आठ जेल स्टाॅफ जान गंवा चुके हैं।

1685 कैदियों को मिल चुका वैक्सीन

कोरोना संक्रमण को देखते हुए जेल में कैदियों को भी वैक्सीन लगाई जा रही है। राज्यभर के 1685 कैदियों को कोरोना से बचने के लिए वैक्सीन का डोज दिया गया है। इनमें से 1230 कैदी अंडर ट्रायल हैं जबकि 455 सजायाफ्ता। 

3140 जेल स्टाॅफ को भी वैक्सीन
राज्य के विभिन्न जेलों में तैनात 3140 जेल स्टाॅफ को कोविड वैक्सीन की डोज दी गई है। 


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts