कोरोना : हालातों पर मंथन के लिए सोनिया गांधी ने बनाया सलाहकार ग्रुप, मनमोहन सिंह को सौंपी कमान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के चलते 11 सदस्यों की सलाहकार समिति बनाई है। यहां समिति कोरोना के हालातों पर मंथन करेगी। सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यह समिति बनाई है।

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 11:13 AM IST

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के चलते 11 सदस्यों की सलाहकार समिति बनाई है। यहां समिति कोरोना के हालातों पर मंथन करेगी। सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यह समिति बनाई है। इसमें राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी हैं। 

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, सोनिया गांधी द्वारा गठित यह सलाहकार ग्रुप देश के मौजूदा हालातों पर मंथन करेगा। 

ये लोग भी हैं शामिल
मनमोहन सिंह के अलावा रणदीप सूरजेवाला को संयोजक, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्‍लभ, सु्प्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्‍ता को सदस्य बनाया गया है। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बैठक
वेणुगोपाल ने बताया, सलाहकार ग्रुप के सभी सदस्य रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और मौजूदा हालातों पर विचार करेंगे। 
 
सोनिया गांधी की अपील- लॉकडाउन का पालन करें लोग
इससे पहले सोनिया गांधी ने कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि हम मजबूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही उभर जाएंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की।  

Share this article
click me!