कोरोना : हालातों पर मंथन के लिए सोनिया गांधी ने बनाया सलाहकार ग्रुप, मनमोहन सिंह को सौंपी कमान

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के चलते 11 सदस्यों की सलाहकार समिति बनाई है। यहां समिति कोरोना के हालातों पर मंथन करेगी। सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यह समिति बनाई है।

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कोरोना वायरस के चलते 11 सदस्यों की सलाहकार समिति बनाई है। यहां समिति कोरोना के हालातों पर मंथन करेगी। सोनिया गांधी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की अध्यक्षता में यह समिति बनाई है। इसमें राहुल गांधी और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम भी हैं। 

पार्टी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बताया, सोनिया गांधी द्वारा गठित यह सलाहकार ग्रुप देश के मौजूदा हालातों पर मंथन करेगा। 

Latest Videos

ये लोग भी हैं शामिल
मनमोहन सिंह के अलावा रणदीप सूरजेवाला को संयोजक, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल, मनीष तिवारी, जयराम रमेश, प्रवीण चक्रवर्ती, गौरव वल्‍लभ, सु्प्रिया श्रीनेत और रोहन गुप्‍ता को सदस्य बनाया गया है। 

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए करेंगे बैठक
वेणुगोपाल ने बताया, सलाहकार ग्रुप के सभी सदस्य रोजाना वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़ेंगे और मौजूदा हालातों पर विचार करेंगे। 
 
सोनिया गांधी की अपील- लॉकडाउन का पालन करें लोग
इससे पहले सोनिया गांधी ने कोरोना के खिलाफ सरकार के साथ खड़े होने की बात कही थी। उन्होंने वीडियो जारी कर कहा, कांग्रेस चाहे सरकार में हो या फिर विपक्ष में, हम हर जगह इस लड़ाई में आपके साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि हम मजबूत मनोबल से इस संकट से जल्दी ही उभर जाएंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से घरों में रहने और लॉकडाउन का पालन करने की अपील भी की।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें