कोरोना ने लुधियाना एसीपी की ले ली जान, 8 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी, 10 दिन बाद तोड़ा दम

पंजाब के लुधियाना में कोरोना से एसीपी की मौत हो गई। 13 अप्रैल को एसीपी अनिल कोहली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शनिवार को उन्होंने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। पंजाब में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 18, 2020 10:54 AM IST / Updated: Apr 18 2020, 04:25 PM IST

नई दिल्ली. पंजाब के लुधियाना में कोरोना से एसीपी की मौत हो गई। 13 अप्रैल को एसीपी अनिल कोहली कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। शनिवार को उन्होंने इलाज के दौरान हॉस्पिटल में अंतिम सांस ली। पंजाब में कोरोना से 16 लोगों की मौत हो चुकी है।  

इलाज के दौरान हुई मौत
लुधियाना जिले के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया, लुधियाना के असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (एसीपी) अनिल कोहली की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई। वह हॉस्पिटल में भर्ती थे, जहां उनका इलाज चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीपी के संपर्क में आए लोगों की भी खोज की जा रही है। 

एसीपी का प्लाज्मा ट्रीटमेंट से होना था इलाज
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीपी के बचाने के लिए प्लाज्मा ट्रीटमेंट से इलाज होने था। इसके लिए एक डोनर का इंतजाम भी हो गया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस अधिकारी ने दम तोड़ दिया। 

8 अप्रैल को तबीयत बिगड़ी थी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एसीपी की 8 अप्रैल को तबीयत खराब हुई थी, जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 13 अप्रैल को पता चला कि वह कोरोना से संक्रमित हैं। इसके बाद उनका इलाज शुरू किया गया, लेकिन इलाज के दौरान ही उन्होंने दम तोड़ दिया।  

पंजाब में कोरोना के 211 केस
पंजाब में कोरोना के 211 केस मामने आ चुके हैं। इसमें 167 अब भी कोरोना पॉजिटिव हैं। 30 लोग ठीक हो चुके हैं और 14 लोगों की मौत हो चुकी है। लुधियाना में कोरोना से 15 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। वहीं अमृतसर में 11 और जालंधर में सबसे ज्यादा 35 लोग कोरोना संक्रमित हैं। 
- देश में कोरोना की वजह से 496 लोगों की मौत हो चुकी है। यह आंकड़ा 18 अप्रैल तक का है। इसके मुताबिक, देश में कोरोना से 14,674 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिसमें से अभी 12,124 एक्टिव केस हैं। वहीं 2,054 लोग ठीक हो चुके हैं।

Share this article
click me!