कोरोना वायरस :देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 63 लाख के पार, रिकवरी रेट में लगातार हो रही बढ़ोतरी

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 86748 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इन्हीं 24 घंटों में 85274 मरीज ठीक भी हुए हैं । जबकि 1179 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 7.50 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। हर दिन करीब 10 से 11 लाख टेस्ट हो रहे हैं। बीच में यह आंकड़ा करीब 15 लाख भी पहुंचा था। इसके बावजूद भारत अभी टेस्टींग के मामले में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन से पीछे हैं। देश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 63 लाख के करीब पहुंच चुकी  है। कुल मरने वालों की संख्या 99 हजार के करीब हो गई है।

नई दिल्ली. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से देश में बुधवार को पिछले 24 घंटे में 86748 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि, अच्छी बात ये है कि इन्हीं 24 घंटों में 85274 मरीज ठीक भी हुए हैं । जबकि 1179 कोरोना मरीजों की मौत हो गई। देश में अब तक कुल 7.50 करोड़ टेस्ट हो चुके हैं। हर दिन करीब 10 से 11 लाख टेस्ट हो रहे हैं। बीच में यह आंकड़ा करीब 15 लाख भी पहुंचा था। इसके बावजूद भारत अभी टेस्टींग के मामले में अमेरिका, रूस और ब्रिटेन से पीछे हैं। देश में अबतक कुल संक्रमितों की संख्या 63 लाख के करीब पहुंच चुकी  है। कुल मरने वालों की संख्या 99 हजार के करीब हो गई है।

covid19india.org के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में जहां हर 10 लाख की आबादी पर 53 हजार 634 टेस्ट किए जा रहे हैं। वहीं, ब्रिटेन में इतनी ही आबादी पर 3 लाख 60 हजार 527 तो अमेरिका में 3 लाख 24 हजार 403 और रूस में 3 लाख 15 हजार 176 लोगों की जांच की जा रही है। 

Latest Videos

बुधवार को केंद्र सरकार ने जारी की अनलॉक 5.0 की गाइडलाइंस

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने बुधवार को अनलॉक 5.0 की नई गाइडलाइंस जारी कर दी। इन गाइडलाइंस के तहत अब कंटेटमेंट जोन के बाहर कई तरह की आर्थिक गतिविधियों को फिर से बहाल कर दिया जाएगा। केंद्र की नए निर्देशों के मुताबिक, अब सिनेमा हॉल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स को 50 फीसदी की क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इन सबसे इतर मनोरंजन पार्क और स्विमिंग पूल को खोलने पर भी सरकार ने अनुमति दे दी है। हालांकि कंटेंमेंट जोन में 31 अक्टूबर तक लॉकडाउन पहले की तरह ही सख्ती से लागू रहेगा। 

स्कूल-कॉलेज-कोचिंग खोलने पर राज्य लेंगे फैसला

केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र प्रशासित प्रदेशों को स्कूल, कॉलेज और कोचिंग इंस्टीट्यूट खोलने को लेकर 15 अक्टूबर के बाद कोई भी फैसला लेने को कहा है। केंद्र ने कहा कि शिक्षण संस्थानों को खोलने की अनुमति उस क्षेत्र के हालात को देखने के बाद और स्कूलों के प्रबंधन से विचार विमर्श के बाद लिया जाना चाहिए। 

लगातार 10वें दिन 90 हजार से कम मामले आए सामने

भारत में मंगलवार को संक्रमण के 80 हजार 500 नए मामले सामने आए। 86 हजार 061 लोग रिकवर हुए। लेकिन राहत की बात ये है कि लगातार दसवे दिन देश में 90 हजार से कम कोरोना मामले आए। इससे पहले 19 सितंबर को 92574 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस दौरान दो ही बार ऐसा हुआ था जब नए केस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या कम रही हो।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी