कोरोना के मरीजों ने फांसी लगाई तो हॉस्पिटल ने लागू किया ड्रेस कोड, महिला दुपट्टा लेकर नहीं जा सकेंगी

बेंगलुरु के केसी जनरल  हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित दो महिला मरीजों ने फांसी लगा ली, जिसके बाद से हॉस्पिटल में दुपट्टे पर बैन लगा दिया गया है। फांसी लगाने की घटना के बाद यहां महिला मरीजों के लिए ड्रेस कोड बदलने का फैसला लिया गया है। नए ड्रेस कोड के तहत महिला मरीजों को ऑपरेशन थिएटर वाली ड्रेस पहनना होगा।

नई दिल्ली. बेंगलुरु के केसी जनरल  हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमित दो महिला मरीजों ने फांसी लगा ली, जिसके बाद से हॉस्पिटल में दुपट्टे पर बैन लगा दिया गया है। फांसी लगाने की घटना के बाद यहां महिला मरीजों के लिए ड्रेस कोड बदलने का फैसला लिया गया है। नए ड्रेस कोड के तहत महिला मरीजों को ऑपरेशन थिएटर वाली ड्रेस पहनना होगा। 

बाथरूम में जाकर लगाई थी फांसी
केसी जनरल हॉस्पिटल में 26 जून और 17 जुलाई को कोरोना संक्रमित दो महिला मरीजों ने बाथरूम में जाकर फांसी लगा ली थी। दोनों की उम्र करीब 60 साल के आसपास थी। 

Latest Videos

हर मरीज को दूसरे मरीज पर रखना होगा नजर
ड्रेस कोड के अलावा हॉस्पिटल के मरीजों को भी काम दिया गया है। मरीजों को कहा गया है कि वह अपने आस-पास के मरीजों पर नजर रखे। अगर वह बाथरूम जा रहे हैं तो दूसरा मरीज भी साथ ही जाए। 

डिप्रेस्ड मरीजों पर खास नजर
हॉस्पिटल के सुपरिटेंडेंट वेंकटेशैया ने कहा, हॉस्पिटल में भर्ती डिप्रेस्ड मरीजों पर खास नजर रखी जा रही है। मरीजों से कहा गया है कि कोई डिप्रेस्ड मरीज बाथरूम जाए तो साथ में दूसरा मरीज या कोई और जाए। 

मरीजों को मोटिवेट करने के लिए लगाए टीवी
हॉस्पिटल में मरीजों को मोटिवेट करने के लिए टीवी लगाए गए हैं, जिससे की उनका मन बहला रहे। टीवी में मेडिटेशन और योगा जैसे प्रोग्राम भी दिखाए जाते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 से पहले देखें कैसा है संगम घाट का नजारा । Prayagraj Mahakumbh 2025
नदी में ट्रैफिक कंट्रोल? महाकुंभ 2025 में दिखेगी अनोखी पहल । Prayagraj Mahakumbh 2025 Video
महाकुंभ 2025: फायर ब्रिगेड ने संगम तट पर की मॉक ड्रिल, आग से बचने के परखे गए इंतजाम
महाकुंभ 2025 मेला एसपी ने श्रद्धालुओं से की विनम्र अपील #shorts #mahakumbh2025
'सरकार को उखाड़ फेंकना है' जेल जाने से पहले प्रशांत किशोर ने भरी हुंकार । Bihar । Prashant Kishor