कोरोना रिटर्न: खतरा अभी टला नहीं, फिर से बढ़े केस, 24 घंटे में 90 लोगों की मौत, भारत फिर टॉप-15 में शामिल

कोरोना वैक्सीनेशन के बाद से देश में महामारी को लेकर जो लापरवाही बरती जा रही है, उसे लेकर स्वास्थ्य मंत्रालय ने अलर्ट किया है। खतरा अभी टला नहीं है। इसलिए सतर्कता बहुत जरूरी है। बता दें कि 16 फरवरी से केस फिर बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे में 14264 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 90 मरीजों की जान चली गई है। इस बीच पुणे में सभी स्कूल और कोचिंग क्लासेज बंद कर दी गई हैं।

नई दिल्ली. कोरोना महामारी को लेकर लोगों की लापरवाही भारी पड़ती दिखाई दे रही है। देश में कोरोना के मरीजों की संख्या फिर से बढ़ती नजर आ रही है। 16 फरवरी से कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे में 14264 नए केस सामने आए हैं। वहीं, 90 मरीजों की जान चली गई है। देश में कोरोना वैक्सीनेशन के बाद यह लापरवाही ज्यादा बढ़ी है। कुछ समय पहले तक संक्रमितों की संख्या घटते देखकर लोगों को लगने लगा कि महामारी का असर कम हो रहा है, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है। हालांकि यह अच्छी बात है कि कुछ राज्यों में कोरोना से पिछले दिनों एक भी मौत नहीं हुई। इस बीच भारत फिर से कोरोना प्रभावित टॉप-15 देशों में शामिल हो गया है। इस बीच महाराष्ट्र में फिर से लॉकडाउन की आशंका बढ़ने लगी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शाम 7 बजे राज्य के लोगों को संबोधित करेंगे। महाराष्ट्र के मंत्री विजय वडेट्टीवार पहले ही बता चुके हैं कि नागपुर, अमरावती, यवतमाल जैसे जिलों में मरीजों की संख्या बढ़ने से नाइट कर्फ्यू पर विचार किया जा रहा है। 

यह है ताजा मामला..

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच