कोरोना पर राहत भरी खबर, सरकार ने कहा, वायरस अभी कम्युनिटी ट्रांसमिशन में नहीं पहुंचा है

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, इस वक्त भारत में कोरोना लोकल ट्रांसमिशन में है। हम किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट में कम्युनिटी शब्द लिखते हैं तो लोग उसका दूसरा मतलब निकाल ले रहे हैं। इसलिए हमने कम ही जगहों पर कम्युनिटी शब्द का इस्तेमाल किया है।
 

नई दिल्ली. देश में कोरोना के दौरान फैलनी वाली अफवाहों पर सरकार नजर बनाए हुए हैं। हाल ही में अफवाह फैली कि देश में कोरोना तीसरे स्टेज में यानी कम्युनिटी स्तर पर पहुंच गया है। इसपर स्वास्थ्य मंत्रालय ने साफ किया कि नहीं, कोरोना तीसरे स्टेज पर नहीं पहुंचा है। अभी कोरोना लोकल ट्रांसमिशन दौर में है। उन्होंने कहा कि अगर कोरोना कम्युनिटी स्तर पर पहुंचेगा तो सरकार देशवासियों को इस बारे में बताएगी। 

- स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, इस वक्त भारत में कोरोना लोकल ट्रांसमिशन में है। हम किसी भी सरकारी डॉक्यूमेंट में कम्युनिटी शब्द लिखते हैं तो लोग उसका दूसरा मतलब निकाल ले रहे हैं। इसलिए हमने कम ही जगहों पर कम्युनिटी शब्द का इस्तेमाल किया है।

Latest Videos

कम्युनिटी ट्रांसमिशन में आया तो जनता से करेंगे अपील
उन्होंने कहा, भारत में कोरोना अभी भी लिमिटेड ट्रांसमिशन के स्टेज में है। अगर हमें लगता है कि हम कम्यूनिटी ट्रांसमिशन के दौर में जा रहे हैं तो हम दोबारा जनता से अपील करेंगे। हम जनता से कहेंगे कि और ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। हालांकि अभी ऐसी नौबत नहीं आई है। अभी जो भी गाइडलाइंस बनाए गए हैं उसका पालन करें।
 
भारत में कोरोना संक्रमण की संख्या 1200
सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या 1200 हो गई है, जबकि 33 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि राहत भरी खबर यह है कि 110 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इन सबके बीच 21 दिनों का लॉकडाउन लागू किए जाने के बाद देश में गुजरात, राजस्थान और दिल्ली सहित कई जगहों से मजदूर पैदल ही पलायन कर रहे हैं। यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया। जिसपर सोमवार को सुनवाई हुई।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts