कोरोना के 1.61 लाख नए मामले मिले, संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हर किसी की जांच जरूरी नहीं

देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान सोमवार को लगातार पांचवे दिन एक लाख से अधिक नए संक्रमित मिले। 1,61,422 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी की तीसरी लहर के दौरान सोमवार को लगातार पांचवे दिन एक लाख से अधिक नए संक्रमित मिले। 161422 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सोमवार को कोरोना पीड़ित  67,942 मरीज स्वस्थ्य हुए, जबकि 273 लोगों की मौत हो गई। इस बीच ICMR ने कहा है कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हर किसी की जांच कराने की जरूरत नहीं है।

महाराष्ट्र में 33,470 नए केस सामने आए। महाराष्ट्र में महामारी से उबरने वालों की संख्या दोगुना हो गई है। रविवार को 15,351 लोगों के मुकाबले सोमवार को 29,671 डिस्चार्ज हुए। 8 लोगों की मृत्यु हुई। राज्य में अब कुल एक्टिव केस 2,06,046 हो गए हैं। दिल्ली में भी 19,166 नए मामले मिले और 17 लोगों की मौत हुई। अब एक्टिव केस 65,806 हो गए हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 25% हो गया है। पश्चिमी बंगाल में 19,286 नए मामले मिले। 

Latest Videos

उत्तर प्रदेश में कोरोना के 8,334 नए मामले सामने आए और चार लोगों की मौत हुई। राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 33,946 है।  बिहार में कोरोना के 4,737 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 20,938 है। गुजरात में 6,097 नए केस मिले हैं और दो लोगों की मौत हो गई है। उत्तराखंड में 1292, हरियाणा में 5736, केरल में 5797, कर्नाटक में 19166 और तमिलनाडु में 13990 नए मरीज मिले हैं।

संपर्क में आने वाले हर किसी की जांच जरूरी नहीं
कोरोना के लिए उद्देश्यपूर्ण परीक्षण रणनीति पर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की तरफ से नई एडवाइजरी जारी की गई है। इसमें कहा गया है कि कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले हर व्यक्ति को जांच कराने की जरूरत नहीं है जब तक कि वह अत्यधिक जोखिम वाले श्रेणी में न हो। अत्यधिक जोखिम वाले लोगों में उन्हें रखा गया है जिनकी उम्र ज्यादा है या जो पहले से ही गंभीर रोगों से ग्रस्त हैं। यह भी कहा गया है कि एक से दूसरे राज्यों में यात्रा करने वालों को भी कोरोना जांच कराने की आवश्यकता नहीं है।

 

ये भी पढ़ें

PM Modi ने की अपील, Precaution Doses के योग्य लोग जरूर लें टीका

तो सामान्य सर्दी-जुकाम के बाद शरीर में बनने वाली एंटीबॉडी देगी COVID-19 से सुरक्षा

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News