कोरोना भाजपा की रैली में नहीं जाता है,'भारत जोड़ो यात्रा' में आ जाता है,कन्हैया कुमार का फनी वीडियो देखा क्या?

Published : Dec 23, 2022, 01:43 PM IST
कोरोना भाजपा की रैली में नहीं जाता है,'भारत जोड़ो यात्रा' में आ जाता है,कन्हैया कुमार का फनी वीडियो देखा क्या?

सार

चीन में आतंक बरपा रहे कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) को लेकर सारी दुनिया में चिंता व्याप्त है, लेकिन भारत में इसे लेकर नेतागीरी चल पड़ी है। कन्हैया कुमार ने कॉमेडी स्टाइल में एक बयान दिया है। 

नई दिल्ली. चीन में आतंक बरपा रहे कोरोना के नए वेरिएंट BF.7 (जिसे एक्सपर्ट ने BA.5.2.1.7 नाम दिया है) को लेकर सारी दुनिया में चिंता व्याप्त है, लेकिन भारत में इसे लेकर नेतागीरी चल पड़ी है। भारत जोड़ो यात्रा कैंसल करने के केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के लेटर के बाद कांग्रेस लगातार आक्रामक है। अब कन्हैया कुमार ने कॉमेडी स्टाइल में एक बयान दिया है। पढ़िए पूरा मामला...


कांग्रेस ने अपने आफिसियल twitter हैंडल से कन्हैया कुमार का एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वे कहते सुने गए कि कोरोना का भाजपा से कोई खास रिलेशन है। कोरोना भाजपा की रैली में नहीं जाता है, भारत जोड़ो यात्रा में आ जाता है। कोरोना को दिन-रात का सेंस भी है। संसद में कोरोना था, PM मोदी के शादी में जाते-जाते कोरोना चला गया। सुनिए पूरा वीडियो...

 pic.twitter.com/jet5QnMQa5

दरअसल, 20 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राहुल गांधी को एक लेटर लिखा था। इसमें कोरोना की मौजूदा स्थिति को देखते हुए संभव हो तो भारत जोड़ो यात्रा कैंसल करने को कहा गया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने उन्हें लिखा था कि अगर COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा सकता है, तो मार्च को स्थगित करने पर विचार करें। कन्याकुमारी-टू-कश्मीर यात्रा, कांग्रेस की जन संपर्क पहल, जो 7 सितंबर को शुरू हुई थी, अब तक तमिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान को कवर करते हुए हरियाणा में है।


राहुल गांधी के नेतृत्व वाली भारत जोड़ो यात्रा पहले चरण के तहत और हरियाणा चरण के अंतिम दिन फरीदाबाद पहुंची और शनिवार को दिल्ली पहुंचेगी। यात्रा शुक्रवार सुबह फरीदाबाद में प्रवेश करने से पहले गुरुग्राम के सोहना में खेरली लाला से शुरू हुई। वरिष्ठ नेताओं जयराम रमेश और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईसीसी के हरियाणा मामलों के प्रभारी शक्तिसिंह गोहिल ने कहा कि शनिवार को यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के लिए मार्ग योजना को अंतिम रूप दे दिया गया है।

नेताओं ने कहा-फरीदाबाद में रात रुकने वाली यात्रा बदरपुर मेट्रो स्टेशन के पास बदरपुर सीमा से दिल्ली में प्रवेश करेगी। अपोलो अस्पताल के पास से गुजरने के बाद हम आश्रम के लिए रवाना होंगे, जहां हम लंच ब्रेक के लिए रुकेंगे। वहां से हम निजामुद्दीन और फिर इंडिया गेट सर्कल-आईटीओ-दिल्ली कैंट-दरियागंज और फिर लाल किला जाएंगे।

गोहिल ने कहा, "लाल किले से कुछ यात्री और राहुल जी कार से राजघाट और शांति स्थल जाएंगे और पुष्पांजलि अर्पित करेंगे।"

शनिवार रात से शुरू होने वाले एक छोटे से ब्रेक के बाद, यात्रा 3 जनवरी से उत्तर प्रदेश से फिर से शुरू होगी, फिर दूसरे चरण में हरियाणा और फिर पंजाब और जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना होगी।

गोहिल ने कहा कि दिल्ली या किसी अन्य राज्य में यात्रा के लिए अलग से कोई अनुमति नहीं दी गई है, जहां से पैदल मार्च गुजरा हो। उन्होंने कहा कि पार्टी सुरक्षा व्यवस्था के लिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल को रूट प्लान देती है।

उन्होंने कहा, 'हमने न तो कहीं अलग से अनुमति के लिए आवेदन किया है और न ही इसकी कोई जरूरत है, क्योंकि यह यात्रा पूरे देश की है।'

उन्होंने कहा, "हम संबंधित एजेंसियों के साथ भी सहयोग करते हैं। हमें उम्मीद है कि दिल्ली में प्रशासन सहयोग करेगा और हम भी सहयोग करेंगे।"

गुरुवार को, राहुल गांधी ने कहा था कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा यात्रा को रोकने के लिए सरकार बहाने लेकर आ रही है।

हरियाणा में यात्रा के पहले चरण का शुक्रवार को समापन हुआ। दूसरे चरण में यात्रा छह जनवरी को पानीपत जिले के सनोली खुर्द में उत्तर प्रदेश से हरियाणा में प्रवेश करेगी।

यह भी पढ़ें
CoronaVirus: क्या कश्मीर पहुंचने से पहले रोक दी जाएगी राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, आज से नेजल वैक्सीन भी
BIGG ISSUE: 'भारत जोड़ो यात्रा' ने पैदा किया बड़ा सवाल, क्या कोरोना गाइडलाइन नेताओं के लिए नहीं है?‌
BF.7 का आतंक: PM मोदी से लेकर IMA तक 'मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग' की अपील का क्या हुआ असर, देखिए 14 PICS

  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली