
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी 5 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। इसका ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-इसका यह मतलब नहीं समझा जाना चाहिए कि लॉकडाउन 2 महीने बढ़ाया जाएगा।
बता दें कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। वहीं, करीब डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी ड्राइवर। दिल्ली में अब तक 12,12,989 केस आ चुक हैं। इसमें 89,592 एक्टिव हैं। 17,414 की मौत हो चुकी है। जबकि 11,05,983 रिकवर हो चुके हैं।