लॉकडाउन में गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री और ऑटो-टैक्सी वालों को 5000 रुपए की मदद देगी दिल्ली सरकार

Published : May 04, 2021, 01:21 PM IST
लॉकडाउन में गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री और ऑटो-टैक्सी वालों को 5000 रुपए की मदद देगी दिल्ली सरकार

सार

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से दिल्ली की हालत बेहद खराब है। संक्रमण को काबू पाने दिल्ली में लॉकडाउन चल रहा है। इस स्थिति में गरीबों को कोई परेशानी न हो, दिल्ली सरकार ने गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को 5000 रुपए की मदद देने का ऐलान किया है। दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं।

नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने लॉकडाउन को देखते हुए गरीबों को 2 महीने का राशन फ्री देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही ऑटो और टैक्सी ड्राइवरों को भी 5 हजार रुपए की मदद दी जाएगी। इसका ऐलान करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा-इसका यह मतलब नहीं समझा जाना चाहिए कि लॉकडाउन 2 महीने बढ़ाया जाएगा।

बता दें कि दिल्ली में 72 लाख राशन कार्ड धारक हैं। वहीं, करीब डेढ़ लाख ऑटो-टैक्सी ड्राइवर। दिल्ली में अब तक 12,12,989 केस आ चुक हैं। इसमें 89,592 एक्टिव हैं। 17,414 की मौत हो चुकी है। जबकि 11,05,983 रिकवर हो चुके हैं।

 

PREV

Recommended Stories

West Bengal SIR Draft Rolls: अगर आपका नाम वोटर्स लिस्ट से हट गया है तो क्या करें?
श्रीलंका बाढ़ में भारतीय सेना ने पहली बार सैटेलाइट इंटरनेट से रची राहत की नई कहानी