Corona के खतरे का श्रीगणेश; केरल में 30 हजार केस, BMC ने अगले 15 दिनों तक Alert रहने को कहा

कोरोना की तीसरी लहर(third wave of corona) के खतरे के बीच गणेशोत्सव के साथ त्यौहारों का 'श्रीगणेश' होने जा रहा है। इसे लेकर विभिन्न राज्यों के सामने एक बड़ी चुनौती है। केरल में एक दिन में 30 हजार केस मिले हैं। मुंबईवालों को अगले 15 दिन अलर्ट रहने को कहा है।

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (third wave of corona) के खतरे को देखते हुए विभिन्न राज्य विशेष सुरक्षा बरत रहे हैं। लेकिन कई राज्यों में लापरवाही देखने को मिल रही है। केरल में बीते दिन 30000 से अधिक मामले सामने आए हैं। इस बीच BMC ने मुंबई के लिए अगले 15 दिन बहुत खास बताए हैं। गणेशोत्सव के चलते संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है। इसे देखते हुए BMC ने गणेशोत्सव के दौरान गणेश पंडालों में लोगों के जाने पर पाबंदी लगा दी है। 

यह भी पढ़ें-कोरोना के बाद अब नए वायरस का कहर, 24 घंटे के अंदर 12 साल का बच्चा बीमार पड़ा और मौत भी हो गई

Latest Videos

जानें देश में कोरोना का हाल
देश में पिछले 24 घंटे में 43 हजार से अधिक केस मिले। इसमें से अकेले 30000 से अधिक केरल से हैं। देश में बीते दिन 40 हजार से अधिक लोग रिकवर हुए। इस दौरान 339 लोगों की मौत हुई। अब तक 4.41 लाख लोग संक्रमण का शिकार बन चुके हैं। देश में अब तक 3.31 करोड़ लोग संक्रमित हो चुके हैं। अब तक 3.22 करोड़ लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय 3.87 लाख एक्टिव केस हैं। अगर अकेले केरल की बात करें, तो यहां इस समय 2.39 एक्टिव केस हैं। यहां बीत दिन 181 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में 4000 से अधिक नए मामले मिले हैं। यहां इस समय 47 हजार से अधिक एक्टिव केस हैं। यहां इस दौरान 65 लोगों की मौत हुई।

यह भी पढ़ें-सैकड़ों मौत और अस्पताल में खून के लिए जूझते लोग... जानें आखिर क्या हैं डेंगू के लक्षण?

गणेशोत्सव को देखते हुए सरकार सख्ती में आई
10 सितंबर से गणेशोत्सव शुरू हो रहा है। महाराष्ट्र में गणेशोत्सव बड़े स्तर पर मनाया जाता रहा है। हालांकि पिछले साल से कोरोना के चलते आयोजन सीमित कर दिए गए हैं। इस बार भी BMC विशेष नजर रखे हुए है। BMC की मेयर किशोरी पेडनेकर ने तो यह तक कह चुकी हैं कि मुंबई में तीसरी लहर आ चुकी है। इसकी वजह सितंबर के पहले हफ्ते में मुंबई में कोरोना के कुल मामलों में करीब 18% की बढ़ोतरी हुई है।  नागपुर में अब सिर्फ 4 बजे शाम तक ही दुकानें खोली जा सकेंगी।

यह भी पढ़ें-अगर आपकी डाइट में शामिल हैं ये पांच तरह के फूड्स तो खराब हो सकता है आपका पाचन तंत्र

यह भी जानें
देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस वैक्सीन की 86,51,701 डोज़ लगाई गई जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 71,65,97,428 हो गया है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार, भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 18,17,639 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 53,68,17,243 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde