
नई दिल्ली. corona Virus के खिलाफ जारी लड़ाई में भारत और मजबूत स्थिति में आकर खड़ा हो गया है। थर्ड लहर की आशंका से पहले भारत ने वैक्सीनेशन अभियान(vaccination campaign) को तेज गति दे दी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के अंतर्गत अब तक 83.39 करोड़ वैक्सीन की खुराकें लगाई गई हैं
जानें देश में कोरोना की स्थिति
सक्रिय मामले कुल मामलों के 1 प्रतिशत से कम हैं,वर्तमान में 0.90 प्रतिशत,मार्च 2020 के बाद से सबसे कम है। भारत में वर्तमान में 3,01,640 सक्रिय मामले हैं,187 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान भारत में 31,923 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में रिकवरी दर 97.77 प्रतिशत है,मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों के दौरान 31,990 रोगी स्वस्थ हुए, देश भर में अभी तक कुल 3,28,15,731 मरीज स्वस्थ हुए हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर वर्तमान में 2.11 प्रतिशत है; पिछले 90 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। दैनिक पॉजिटिविटी दर 2.09 प्रतिशत है,पिछले 24 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है। अभी तक कुल 55.83 करोड़ जांचें की जा चुकी हैं।
अक्टूबर से लगेंगी 12-18 साल के बच्चों को Corona वैक्सीन
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच एक Good News यह है कि अगले महीने से 12-18 साल तक की आयु के बच्चों का वैक्सीनेशन(vaccination) शुरू हो सकता है। बता दें कि कोविड-19 वैक्सीनेशन पर सरकार को सलाह देने वाली कमेटी ने पिछले महीने 12 साल से ज्यादा उम्र के गंभीर बीमारियों से पीड़ित बच्चों के वैक्सीनेशन की सलाह दी थी। क्लिक करके विस्तार से पढ़ें